"हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति" के सदस्यों ने की आर्थिक मदद

"हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति" के सदस्यों ने की आर्थिक मदद

"हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति" के सदस्यों ने की आर्थिक मदद

"हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति" के सदस्यों ने की आर्थिक मदद


दल्ली राजहरा के एक निस्वार्थ सेवा संस्था के द्वारा फिर से लोगों को सहयोग मांग कर एक निर्धन और बीमार महिला की मदद की है l श्रीमती मीराबाई वार्ड नंबर 2 गणेश चौक शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पंडर दल्ली (अनसुईया स्कूल ) के पीछे रहती है l वह अस्वस्थ होने के कारण पिछ्ले दो माह से पुष्पा हॉस्पिटल दल्ली राजहरा में भर्ती थी l डॉक्टर ने बताया कि उन्हें चेस्ट एवं स्कीन इन्फेक्शन की शिकायत है l उनकी आर्थिक स्थिति खराब है और वह शारीरिक रूप से कमजोर है l उनके परिवार में मात्र दो सदस्य हैं उनकी बूढ़ी मां और वह स्वयं l दोनों की उम्र 60 और 80 के लगभग होगी l दोनों काम करने के लिए शारीरिक रूप से असमर्थ है l इलाज का खर्च पुष्पा हॉस्पिटल एवं मेरी मैडम के द्वारा उठाया गया था l लेकिन अन्य घरेलु खर्च के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता थी l जिसके मदद के लिए उन्होंने हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति से संपर्क किया l समिति के सदस्यों ने उनकी मदद के लिए हामी भरी और दानदाताओं से "हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति" के माध्यम से ₹8000 सहयोग राशि प्राप्त कर श्रीमती मीराबाई और उनके माँ को सौंपा गया l मीराबाई पूर्व में शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला पंडर दल्ली के स्कूल में सफाई का काम करती थी l स्कूल के स्टाफ के द्वारा उन्हें मदद के लिए आर्थिक सहायता भी दिया गया l कपड़ा व्यापारी जैन ट्रेडिंग कंपनी की ओर से उन्हें अच्छे क्वालिटी का कंबल सहयोग स्वरूप दिया गया l
 
श्रीमती मीराबाई ने कहा कि आप लोगों का सहयोग मैं जीवन भर भूल नहीं पाऊंगी l तबीयत खराब उम्र दराज होने और शारीरिक क्षीणता के कारण मैं और माँ दोनों काम करने में असमर्थ हैं l आप लोगों के द्वारा दी गई राशि से हमें बहुत मदद मिलेगी l आप लोगों का संस्था हमेशा आगे बढ़ता रहे और हमेशा आप लोग निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करते रहो l
 
इस अवसर पर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति के सभी सदस्य जीवनलाल साहू भोज राम साहू शिव प्रसाद साहू सुश्री ममता नेताम बचित्तर सिंह संधू मिलाप कुर्रे विकास गजभिए रोहित साहू उपस्थित थे l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3