UNHR कॉउन्सिल द्वारा आयोजित शिविर में 24 लोग ने लिया अंगदान एवं नेत्रदान का संकल्प
देश की अग्रणी समाज सेवी संस्था UNHR कॉउन्सिल के छत्तीसगढ़ इकाई के द्वारा दल्ली राजहरा में अंगदान एवं नेत्रदान शिविर का आयोजन किया गया। नगर में प्रथम बार आयोजित इस शिविर में नगर के 24 लोगो ने नेत्रदान एवं अंगदान करने का संकल्प लेकर समाजहित में एक उल्लेखनीय योगदान दिया। संस्था के सेंट्रल इंडिया के डायरेक्टर आदित्य चंद्राकर के मार्गदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि धन्डाले के नेतृत्व में ये शिविर का आयोजन किया गया। गीतांजलि ने बताया कि इस शिविर में दल्ली राजहरा के लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, अपने जीवनकाल के उपरांत अपने अंग को किसी और जरूरतमंद को दान करना सबसे महान एवं उल्लेखनीय कार्य है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में श्यामा राजपूत, मगन बाई जैन, गीतांजलि धन्डाले, उमेश कुमार,धन्डाले, पूर्णिमा चौधरी, सोमेंद्र राय चौधरी, शिव प्रसाद साहू, कल्पना बम्बोड, कृष्णा साहू, रानू रावटे एवं मेघवरन भास्कर ने अपना पूर्ण अंगदान करने का निर्णय किया वही अश्वनी कुमार, ऋषि जैन, जमीना साहू, बसंत जैन, सुशीला यादव, चित्रलेखा यादव, राखी ताम्रकार, पवन कुमार गंगबोइर, आशा नायक, पुष्पा बाई अलेन्द्र एवं किशोर कुमार कराडे ने नेत्रदान करना का संकल्प लिया। सभी दानदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित कर उनका सम्मान किया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. दिनेश सिन्हा, डॉ एन एस चुरेंद्र, डॉ. छत्रपाल साहू का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का मंच संचालन विनोद मिश्रा ने किया।
इस शिविर में UNHR कॉउन्सिल के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप नागरे, संभाग अध्यक्ष कविता छाबरा, बालोद जिला अध्यक्ष बच्चितर सिंह संधू, कार्यसमिति सदस्य भारती सोनबेर, अन्नपूर्णा साहू, शुभम साहू, प्रेमिन साहू, शैलेंद्र मंडावी एवं सुनील देवांगन उपस्थित थे। नगर के विपिन लखानी, उमेश कुमार धंडाले, डीबी ब्लड डोनेट ग्रुप एवं महाराष्ट्र मंडल महिला समिति का विशेष सहयोग रहा।