तिल्दा नेवरा। आरंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक युवा गुरु खुशवंत साहेब विधायक बनने के बाद आज प्रथम तिल्दा आगमन
आरंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक युवा गुरु खुशवंत साहेब विधायक बनने के बाद आज प्रथम तिल्दा आगमन हुआ जहां अग्रवाल होंडा में उनका जोरदार स्वागत किया गया। धर्मगुरू बालदास साहेब का भी स्वागत किया गया।
आरंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक खुशवंत गुरु विधायक बनने के पश्चात आज प्रथम तिल्दा नेवरा आगमन हुआ जहां पर सर्वप्रथम अग्रवाल होंडा तिल्दा में श्री शिव महापुराण कथा आयोजन समिति, अग्रवाल होंडा के संचालकों एवं उनके शुभचिंतकों व नागरिकों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विधायक खुशवंत गुरु के पिता धर्मगुरु बालदास साहेब भी उपस्थित हुए, उनका भी शाल श्रीफल से स्वागत किया गया।
बता दें विधायक खुशवंत गुरु की बहन श्रीमती लेमीक्षा गुरु डहरिया तिल्दा नेवरा नगर पालिका की अध्यक्ष हैं , और विधायक खुशवंत गुरु का तिल्दा से शुरू से ही लगाव रहा है और उनका परिवार तिल्दा में निवास करते थे, जहां सभी से उनका लगाव रहा है। साथ ही उनके स्कूल व कालेज के मित्र गण भी उपस्थित थे।
साथ ही आज सतनामी समाज द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी तिल्दा नेवरा में विशाल शोभायात्रा निकाली गई,जिसमें धर्मगुरु बाल दास साहब एवं विधायक गुरु खुशवंत साहेब विशेष रूप से उपस्थित हुए, प्रत्येक वर्ष 31 दिसंबर को यह कार्यक्रम यहां आयोजित किया जाता है जिसमे धर्म गुरु बालदास साहेब व गुरु खुशवंत साहेब उपस्थित रहते है।
वही सर्वप्रथम अग्रवाल होंडा तिल्दा में उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री शिव महापुराण कथा आयोजन समिति के प्रमुख घनश्याम अग्रवाल , अग्रवाल होंडा के संचालक देवेंद्र अग्रवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल, रामगोपाल मुनका, अग्रवाल होंडा के संचालक अंकित अग्रवाल, अमिश अग्रवाल , रमेश रिंकू अग्रवाल, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवा दास टंडन, नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मी नारायण वर्मा, बैजू शर्मा, जीतू माधवानी, पार्षद रवि सेन, अंकित बालाजी, रमेश रिंकू अग्रवाल, दीपक शर्मा, प्रशांत गुप्ता, नवीन अग्रवाल, आदर्श अग्रवाल, विनय अग्रवाल, निलिंप अग्रवाल, अंकित अगरबत्ती, आशीष अग्रवाल,मोगली, अभिजीत लाल, रोशन बाबा, सरपंच ललित कुर्रे, रमेश गेंदरे, शेखर पांसे, सन्नी पाटकर, गोलू सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।