अटल बिहारी बाजपयी जी के जन्म दिवस पर सुशासन दिवस कार्यकम का अयोजन किया गया
मेघू राणा बेमेतरा/देवकर -- नगर पंचायत देवकर अंतर्गत पूर्व प्रधानमंत्री एवम भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी बाजपयी जी के जन्म दिवस पर सुशासन दिवस कार्यकम का अयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में स्व. श्री अटल बिहारी बाजपयी जी के तैल चित्र में दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर सुशासन का संकल्प लिया गया। तत्पश्चात वार्ड क्रमांक 06 बस स्टैंड परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाया गया।
उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष महोदया श्रीमती जांत्री साहू , उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल , नगर पंचायत देवकर के नेताप्रतिपक्ष मनोज शर्मा,सांसद प्रतिनिधि रविशंकर सोनी , भारतीय जनता पार्टी साजा विधानसभा मीडिया विभाग सहप्रभारी राकेश पाण्डेय , पार्षदगण अनिल साहू (अन्नु) बुधारू साहू पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष चिंता पटेल , सुरेश सिन्हा , मुख्यनगरपालिका अधिकारी आर सी तिवारी , उपअभियंता बिसनाथ ठाकुर, लेखापाल गजाधर यादव, आबिद कुरैशी, प्रदीप कुमार सोनी, एवं नगर के भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता अन्य गणमान्य नागरिक व निकाय के कर्मचारीगण उपस्थित थे।