भाजपा का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन ?
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के रूप में भाजपा की नई पारी का श्री गणेश हो गया है, परंतु प्रदेश भाजपा की चुनौती कम नहीं हुई है,अब आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र नए प्रदेश भाजपा के मुखिया की तलाश प्रारंभ हो गई है,वैसे भी यह पार्टी हमेशा ऐक्टिव मोड पर ही रहती है।श्री साव के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पार्टी को प्रदेश भाजपा के लिए एक दमदार चेहरे की खोज है जो जातिगत समीकरण व कार्य अनुभव के कुशलता पर खरे उतरे,विधानसभा चुनाव में भाजपा के घोषणा पत्र ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जिनके संयोजक व पिछड़े वर्ग से आने वाले कुर्मि समाज के बड़े नेता दुर्ग के वर्तमान सांसद विजय बघेल की दावेदारी मज़बूत नज़र आती है, विजय को पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के ख़िलाफ़ खड़ा कर पार्टी ने पहले ही संकेत दे दिए थे।जहां उनकी चुनौती का लोहा सभी ने माना भी ।सूचि में बिलासपुर संभाग के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के साथ भाजपा के क़द्दावर नेता अजय चंद्राकर का भी नाम है पर भाजपा को क़यासों से उलट निर्णय लेने में महारत हासिल है। अब तो वक्त ही बताएगा कि प्रदेश भाजपा की कमान किनके हाथों में जाती है।