तिल्दा नेवरा।मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे तिल्दा, अटल बिहारी वाजपेई के जयंती पर सुशासन दिवस पर किसानों का 2 साल के बकाया बोनस का किया वितरण
आज 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। जहां आज किसानों को 2 साल का बकाया धान के बोनस को वितरण किया गया।
आज नेवरा के बीएनबी शासकीय विद्यालय ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मंत्री बृजमोहन अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित हुए, उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को भूरी भूरी प्रशंसा कर देश हित में उनके योगदान का बखान किया। उन्होंने किसानों , भाजपाईयों, आमजनो को स्बोधित करते हुए कहा की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर सुशासन दिवस के अवसर पर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गैरेंटी पर छत्तीसगढ़ में काम प्रारंभ हो चुका है, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की भी उन्होंने प्रशंसा कर राज्य सरकार को जनता के हित में कार्य करने वाली सरकार करार दिया।
उन्होंने किसानों को प्रमाणपत्र वितरित किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपाई, किसान एवं गणमान्यजन उपस्थित हुए।