श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम से पूजित अक्षत कलश यात्रा का दल्ली राजहरा आगमन 23 दिसंबर को दोपहर 2 बजे

श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम से पूजित अक्षत कलश यात्रा का दल्ली राजहरा आगमन 23 दिसंबर को दोपहर 2 बजे

श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम से पूजित अक्षत कलश यात्रा का दल्ली राजहरा आगमन 23 दिसंबर को दोपहर 2 बजे

श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम से पूजित अक्षत कलश यात्रा का दल्ली राजहरा आगमन 23 दिसंबर को दोपहर 2 बजे


पावन प्रसंग यह है की सैकड़ों वर्ष की रक्तिम संघर्ष और लाखों शहादत के बाद आज सदियों की प्रतीक्षा खत्म हो रही है....! अब हम सबके जीवन में वो परम पवित्र पावन क्षण आने ही वाला है ज़ब हम सब अयोध्या में भगवान श्रीरामजी के बाल स्वरुप विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा और दिव्य उत्सव द्वादशी तिथि सोमवार पौष माह के शुक्ल पक्ष 22/01/2024 को साक्षी बनेंगे..

इस पुनीत काज हेतु व्यक्ति- व्यक्ति,घर- घर,परिवार - परिवार सहित समग्र सनातन समाज को इस उत्सव में सम्मिलित करने श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम से पूजित अक्षत कलश, आमंत्रण पत्र और श्रीराम मंदिर का छाया चित्र माँ गंगा मैया मंदिर झलमला में श्रद्धा और विश्वास के साथ लाकर स्थापित किया गया है,, जिसे दिनांक 23/12/23 समय 12 बजे तक बालोद जिले से आये हुए संतो, पुरोहितो और विद्वजनों के सानिध्य व मार्गदर्शन में मंगल आरती व पूजा करके विकासखंडो से आये हुए स्वयं सेवको को अपने अपने क्षेत्र के लिए समर्पित किया जायेगा।

दल्ली राजहरा के स्वयं सेवक पूजित अक्षत कलश व अन्य सामग्री लेकर माँ गंगा मैया मंदिर झलमला से दल्ली राजहरा के लिए दोपहर 1 बजे अपनी यात्रा प्रारम्भ करेंगे... जो दोपहर 2 बजे तक सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचे जायेगा।

इस पुनीत काज हेतु आप सबको सादर आमंत्रित है| उक्त अवसर को दिव्य और भव्य बनाने तथा धूमधाम के साथ पूजित अक्षत कलश के स्वागत सत्कार हेतु नगर के सभी सनातन धर्मी भाई बहन, समाज, संगठन, समुह, एवं समितियों को अपने पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित सादर अनुरोध सह आमंत्रित करते है।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3