दल्ली राजहरा में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सास - बहू सम्मेलन का आयोजन
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सास बहू सम्मेलन का आयोजन वार्ड क्रमांक 18 पुराना बाजार दल्ली राजहरा में किया गया l स्वास्थ्य सुपरवाइजर रेखू राम साहू ने उपस्थित हितग्राहियों को परिवार कल्याण साधन के विषय में जानकारी दिया l उन्होंने बताया कि परिवार कल्याण साधन दो प्रकार का होता है l अस्थायी एवं स्थायी ,अस्थायी साधन महिलाओं के लिए कापर-टी, माला डी गोली, अंतरा इंजेक्शन, का उपयोग दो बच्चों के जन्म में अंतराल रखने के लिए किया जाता है l यह साधन शासकीय अस्पताल में नि:शुल्क प्रदान किया जाता है l पुरुषों के लिए अस्थायी साधन निरोध का उपयोग किया जा सकता है l स्थायी साधन में पुरूष नसबंदी एवं महिला नसबंदी है l दोनों नसबंदी नि: शुल्क शासकीय अस्पताल में किया जाता है l साधन उपयोग के लिए बहू अपने सास को अवश्य बतायें l जिससे सास - बहू के बीच सामंजस्य बने रहे l दो बच्चों के बाद नसबंदी अवश्य कराये l समझाइश देने के बाद एक दम्पति कापर - टी के लिए एवं एक दम्पति नसबंदी के लिए तैयार हुई l दोनों दम्पति के लिए जोरदार तालीयाँ बजाया गया l