श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम से पूजित अक्षत कलश यात्रा का दल्ली राजहरा आगमन 23 दिसंबर को दोपहर 2 बजे
सैकड़ों वर्ष की रक्तिम संघर्ष और लाखों बलिदानो के बाद आज अयोध्या में भगवान श्रीरामजी के भव्य मंदिर व बाल स्वरुप विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा और दिव्य उत्सव का आयोजन पौष माह, शुक्ल पक्ष, द्वादशी तिथि, सोमवार दिनांक 22/01/24 को निश्चित हुआ है...। ये हमारा परम सौभाग्य है की हम सब इस दिव्य उत्सव की साक्षी बनेंगे।.
इस पुनीत काज हेतु व्यक्ति- व्यक्ति,घर- घर,परिवार - परिवार सहित समग्र सनातन समाज को इस उत्सव में सम्मिलित करने श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम से पूजित अक्षत कलश, आमंत्रण पत्र और श्रीराम मंदिर का छाया चित्र माँ गंगा मैया मंदिर झलमला में श्रद्धा और विश्वास के साथ लाकर स्थापित किया गया है,, जिसे दिनांक 23/12/23 समय 12 बजे तक बालोद जिले से आये हुए संतो, पुरोहितो और विद्वजनों के सानिध्य व मार्गदर्शन में मंगल आरती व पूजा करके विकासखंडो से आये हुए स्वयं सेवको को अपने अपने क्षेत्र के लिए समर्पित किया जायेगा।
दल्ली राजहरा के स्वयं सेवक पूजित अक्षत कलश व अन्य सामग्री लेकर दोपहर 2 बजे तक सरस्वती शिशु मंदिर दल्ली राजहरा पहुंच जायेगे। वहां पूजित अक्षत कलश की सामूहिक पूजा अर्चना करने के पश्चात् अक्षत कलश के साथ नगर भ्रमण किया जायेगा। एकत्रिकारण व मार्ग- सरस्वती शिशु मंदिर मंदिर दल्ली राजहरा से बस स्टैंड चौक, गुप्ता चौक, पुराना बाजार, वीरनारायण सिंग चौक,पेट्रोल पंप चौक, माइंस ऑफिस चौक, जैन भवन चौक होते हुए श्रीराम मंदिर में जाकर पूजित अक्षत कलश का पुनः पूजा अर्चना कर आम भक्तो के दर्शनार्थ स्थापित किया जायेगा जिसे 28/12/23 दिन गुरुवार को सुबह 10 बजे पुनः मुख्य कलश से अक्षत लेकर 39 अक्षत कलश बनाकर* चिखलाकसा और दल्ली राजहरा नगर से आये हुए स्वयं सेवक एवं भक्तो को समर्पित कर 39 वार्डों में अक्षत कलश यात्रा निकाला जायेगा।
इस पुनीत काज हेतु आप सबको सादर आमंत्रित है| उक्त अवसर को दिव्य और भव्य बनाने तथा धूमधाम के साथ पूजित अक्षत कलश के स्वागत सत्कार व पूजा अर्चना हेतु नगर के सभी सनातन धर्मी भाई बहन, समाज, संगठन, समुह, एवं समितियों दल्ली राजहरा के सभी संगठनों पदाधिकारी एवं सदस्यों आप सभी परिवार सहित सादर आमंत्रित है।