दल्ली राजहरा में विजय प्राप्ति के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कराया यज्ञ
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा वार्ड नंबर 9 डी ए वी स्कूल के पास भगवान शंकर के मंदिर में विधानसभा चुनाव में डौंडी लोहार विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवलाल ठाकुर के भारी बहुमत से विजय की कामना के लिए तथा छत्तीसगढ़ राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने इसलिए विजय प्राप्ति के लिए यज्ञ किया गया l यजमान के रूप में सुरेंद्र बेहरा और श्रीमती संतोषनी बेहरा बैठे थे l
यज्ञ में इनकी उपस्थिति रही सांसद प्रतिनिधि राजेश दसोडे, मेवा लाल पटेल, श्याम जयसवाल, महेंद्र सिंह, दुष्यंत राजपूत, राजू कुकरेजा मदन माहिती जीवनलाल ठाकुर, मनीष पाठक, राजू शांडिल्य, श्रीमती कुमारी बाई रावटे, प्रभा पटेल, सुभद्रा पटेल, श्रीमती आशा, नीलेश श्रीवास्तव l श्रीमती कीर्ति दसोडे श्रीमती संगीता राजपूत श्रीमती आशा निर्मलकर l
यज्ञ पंडित सनत कुमार पाठक और सहायक पं रामनारायण पाठक के द्वारा कराया गया l यज्ञ में भगवान शंकर की तरह वेशभूषा में सयम श्रीवास्तव बैठे थे l