यातायात जागरूकता संदेश वाहन को चौकी प्रभारी वीरेंद्र मनहर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
फगुरम- यातायात पुलिस प्रशासन एवं आधार परिवहन सुविधा केंद्र बाज़ार चौक भांटा द्वारा दिनांक 16 दिसंबर को यातायात जागरूकता संदेश वाहन चलाया गया जिसेे चौकी प्रभारी वीरेन्द्र मनहर, सउनि लालाराम खूंटे के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही पुलिस चौकी फगुरम के समस्त स्टाफ के द्वारा यह संदेश जन जन तक पहुंचाया गया और सभी वाहन चालकों को यातायात के नियमो का पालन करने की अपील किया। फगुरम चौकी प्रभारी ने कहा कि सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण यातायात के नियमो को पालन न करना है, यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है ।
परिवहन सुविधा के संचालक उत्तरा जायसवाल से यातायात जागरूकता संदेश वाहन चलाने के संबंध में पूछा गया तो इन दिनों सड़क दुर्घटना तेजी से बड़ी जा रही हैं, जिसके के चपेट में आकर लोग मौत के घाट उतरते जा रहे हैं। इसका मुख्य कारण यातायात नियमों का उल्लंघन करना है। सड़क दुर्घटना का शिलशिला लगातार बढ़ता जा रहा है और लोगांे में यातायात नियमों की जानकारी होने से और उसका पालने करके ही इन एक्सीडेंटों पर अंकुश लगाया जा सकता है l