कैबिनेट मंत्री दयाल दास के प्रथम बेमेतरा आगमन पर किसान नेता के नेतृत्व में भाजपाईयो ने किया भव्य स्वागत
लड्डुओं से तौलकर कैबिनेट मंत्री दयाल दास का किया गया सम्मान, हजारों कार्यकर्ता रहे मौजूद
मेघू राणा बेमेतरा: नवागढ़ विधानसभा के विधायक दयाल दास बघेल के कैबिनेट मंत्री बनने के पश्चात प्रथम बेमेतरा आगमन पर भाजपा किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में भाजपाइयों ने भव्य स्वागत किया। सुबह करीब 11.30 बजे अपने वाहनो के काफिले से शहर के सिग्नल चौक पहुंचे। यहां भव्य आतिशबाजी कर मंत्री का स्वागत किया गया। वहीं लड्डुओं से तौलकर मंत्री का सम्मान किया गया। इस दौरान कार्यकर्ता व समर्थक मंत्री के जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था। इस अवसर पर किसान नेता व उनके समर्थकों ने मंत्री जी का फूल माला पहनकर स्वागत किया।
क्षेत्र के लोगों को दयाल दास के अनुभवों का मिलेगा लाभ
इस अवसर पर किसान नेता ने कहा कि दयाल दास बघेल का कैबिनेट मंत्री बनना क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है। अब बेमेतरा जिले में विकास के लिए राशि की कमी नहीं होगी। उनके अनुभवों का लाभ क्षेत्र की जनता को मिलेगा। मोदी की गारंटी का प्रतिफल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत से सरकार बनी है। मोदी की गारंटी को समय सीमा में पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। वही 3100 रुपए में धान की खरीदी के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
स्वागत के दौरान हजारों कार्यकर्ता रहे मौजूद
विजय सिन्हा हर्षवर्धन तिवारी विजय सुखवानी राकेश मोहन शर्मा राजेश दीवान परस वैष्णव नीतु कोठारी नीलु ठाकुर नंदू राठी गिरिश गबेल नंदु गुप्ता दामोदर गुप्ता मनोज पटेल, नीलकंठ पटेल, अश्वनी मानिकपुरी, कामदेव सिन्हा, अजय मिश्रा, सौरभ मिश्रा मनोज सिन्हा, टोपेंद्र सोनवानी, संजू बारले, जीवन गायकवाड, यशवंत टंडन,अनिल मार्कण्डेय, सुरेश मार्कण्डेय, टापू सोनवानी, दयादास सोनवानी, सोनू सोनवानी, पप्पू मार्कण्डेय, रामकुमार पटेल, मनोज यदु, अर्जुन सिंह, बल्ला साहू, मोहित धुर्वे, रामप्रशाद वर्मा, सिरख तुरकाने, दानी जोशी, सुगंध कुर्रे, आंजोर कुर्रे, सहदेव साहू, सतकुमार, करण धृतलहरे, ओमप्रकाश पात्रे, गोवर्घन साहू, रवि साहू, सन्तोष निषाद, सन्तोष डेहरे, मनोज यदु, सुरज यदु, रेवा साहू, टिकेश यदु, राजू साहू, सुभम साहू, लाकेश धीवर, देवलाल साहू, चंदू यादव, राकेश पाल नागेश साहू, योगेश साहू, जित्तू साहू, सेशनारायण शर्मा, नागेश वर्मा, संजय मार्कण्डेय, बलराम पटेल, तिलक सिन्हा आदि उपस्थित थे।