धर्मेंद्र कुमार श्रवण शिक्षाश्री को साहित्य सृजन श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान 2023 से नवाजा गया
शहर की प्रतिष्ठित साहित्य सृजन संस्थान ने रायपुर स्थित वृंदावन हॉल में सम्मान समारोह और कवि सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजीत शर्मा और संचालन योगेश शर्मा योगी ने की जिसमें राजस्थान से पधारे प्रसिद्ध कवि सोहन लाल शर्मा “प्रेम” और अंचल के कई प्रतिष्ठित कवियों ने काव्य पाठ कर समां बांध दिया।उनकी कविताओं को श्रोताओं की भरपूर तालियां और वाहवाही मिली।
मुख्य अतिथि के सानिध्य में साहित्य सृजन श्रेष्ठ काव्य रचनाकार सम्मान से धर्मेन्द्र कुमार श्रवण शिक्षाश्री साथ में जीवन संगिनी श्रीमती मंजुलता श्रवण दल्लीराजहरा जिला बालोद को सम्मानित किया गया ।
साहित्य सृजन संस्थान रायपुर के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठात साहित्यकारों के करकमलों द्वारा श्रेष्ठ सृजन श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान से नवाजा गया ..यह बहुत ही खुशी का पल 2023 के लिए रहा ..यह एक नवोदित कलमकार है जो अपने लेखनी से अपने मन के भावों को उकेरते रहे..इस तरह से साहित्य सृजन संस्थान रायपुर ने उन्हें श्रेष्ठ काव्य रचनाकार के रूप में चयन किया गया। धर्मेंद्र कुमार श्रवण ने साहित्य सृजन संस्थान रायपुर के आयोजक मंच को साधुवाद एवं हृदय पटल से सम्मानित होने पर आभार व्यक्त संप्रेषित किया ।
शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले धर्मेंद्र कुमार श्रवण जी छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण शिक्षाश्री से अलंकृत व्याख्याता है । शिक्षा के साथ-साथ साहित्य सेवा में भी अपने भविष्य को दृढ़ संकल्पित भाव से पैनी लेखनी द्वारा संवारने का जो काम किया है वह सचमुच बेमिसाल है ।
कोरोनाकाल के समय में उन्होंने विविध साहित्यों को अध्ययन किया और खाली समय में उस मौके का तलाश किया ..उक्त अवसर को उस सुनहरे अवसर तब्दील करते हुए समय सदुपयोग करने में लगे रहे ..अपने ज्ञान रुपी आलौकिक पुंज को जगमगाने का सफल प्रयास रहा और उसने लेखनी उठाये और अंतसमन के भावों के माध्यम से गीत,कहानी, कविता,लघुकथा जैसे विधाओं को संवारने का अद्भुत काम किया ।अब तक सैकड़ों कविताएं सृजित कर चुके हैं । उनके काव्य रचनाएं लेख विविध पत्र-पत्रिकाओं, समाचार पत्रों में प्रकाशित हो चुकें हैं ..।
इस तरह से शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में साहित्यिक सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक, आध्यात्मिक आदि मंचों से सम्मानित हो चुके हैं । उनके इस उपलब्धि पर हर्ष व्याप्त करते हुए राष्ट्रीय काव्य कवि संगम बालोद, मधुर साहित्य समिति बालोद, काव्य कलश कला एवं साहित्य मंच खरसिया, हस्ताक्षर साहित्य समिति दल्लीराजहरा, नाॅवेल टीचर्स क्रिएटीव फाउंडेशन बालोद, शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़, प्रेरणा साहित्य समिति बालोद , प्राचार्य एवं शिक्षकवृंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलारी एवं साहित्य प्रेमी प्रबुद्ध जनों ने हार्दिक शुभकामनाएं संप्रेषित किए हैं ।