खरोरा इलाके में जंगली सुवर का आतंक

खरोरा इलाके में जंगली सुवर का आतंक

खरोरा इलाके में जंगली सुवर का आतंक

खरोरा इलाके में जंगली सुवर का आतंक


खरोरा: खरोरा तहसील के ग्राम नवागांव में जंगली सुअर के हमले में एक ग्रामीण गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, नवागांव निवासी जवाहर लाल वर्मा उम्र 52 वर्ष खेत मे धान कटाई करने गए थे तभी जंगली सुअर ने हमला कर दिया और शरीर में दर्जनों घाव कर दिया बड़ी मुश्किल से पीड़ित जान बचाकर भागने में सफल हुआ, 
पीड़ित के पीठ पैर और सर पर जंगली सुवर ने गहरे घाव किये हैं, बताया जा रहा है कि इसी इलाके में लगातार किसानों पर हमले की खबर आ रही है, वन विभाग के अधिकारियों की माने तो मोहरेंगा नेचर सफारी जंगल क्षेत्र में हजारों की संख्या में जंगली सुअर झुंड में घूमते देखे जाते हैं ऐसे में लोगों को सचेत रहने की जरूरत है, वन विभाग के कर्मचारियों ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित का हालचाल जाना और सहयोग राशि दिया साथ ही विभाग से मुआवजे के लिए प्रक्रिया शुरू की।



श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3