पीएम आवास के फैसले को बताया ऐतिहासिक ---- राकेश पाण्डेय
मेघू राणा बेमेतरा/देवकर -- पीएम आवास के फैसले को बताया ऐतिहासिक ,गरीबों के घर का सपना होगा साकार - राकेश पान्डेय .भारतीय जनता पार्टी साजा विधानसभा मीडिया विभाग सहप्रभारी राकेश पान्डेय ने कहा की छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में मुख्यमंत्री आदरणीय विष्णुदेव साय जी ने 18 लाख पीएम आवास को मंजूरी दी हैं।2028 के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ प्रदेश में पूवँ बहुमत के साथ कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार बनते ही प्रदेश में 18 लाख पीएम आवास को बनने से रोक दिया था.किसी का एक किस्त तो किसी का दो किस्त मिलने के बाद अगले किस्त की राशि के लिए 5 साल तक दर दर भटकते रहें परन्तु अधूरे आवास की राशि नहीं मिल पाई और न ही न ए पीएम आवास की मंजूरी मिल पाई।समूचे प्रदेश में भूपेश बघेल सरकार द्वारा सभी मूलभूत, कार्य बिजली ,सड़क ,पानी ,पुल पुलिया के सभी विकास कार्य पर रोक लगा दिया गया था परंतु छत्तीसगढ़ प्रदेश में अब साय केबिनेट के इस फैसले को भारतीय जनता पार्टी साजा विधानसभा मीडिया विभाग प्रभारी राकेश पान्डेय ने ऐतिहासिक बताया है और और कहा कि प्रदेश के गरीबों के घर का सपना अब साकार होगा।भारतीय जनता पार्टी विधानसभा मीडिया विभाग सहप्रभारी राकेश पान्डेय ने बताया की विगत 5 साल से विकास की बाँट जोह रहे प्रदेश के हर विधानसभा एंव अंतिम छोर में बसे गांव में अब विकास की गंगा बहेगी ।फिर से छत्तीसगढ़ अग्रणी एंव विकसित राज्यों की गिनती में रहेगी क्योंकि छत्तीसगढ़ को भाजपा ने ही बनाया हैं और भाजपा ही संवारेगी ।राकेश पान्डेय ने भाजपा की कथनी करनी को एक बताते हुए कहा कि भाजपा का वादा था ।शपथ ग्रहण करते ही गरीबों का आवास तत्काल स्वीकृत किया जाएगा।प्रदेश के हर गरीब के लिए अपना घर भाजपा का संकल्प हैं और.इसे भाजपा ने पूरा किया है ।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कैबिनेट की प्रथम बैठक के दौरान ही 18 लाख पीएम आवास को मंजूरी देकर गरीबों का सपना पूरा किया हैं।