दो साल के बकाया बोनस पाकर किसान हुआ खुशहाल - सांसद विजय बघेल
सांसद विजय बघेल सुशासन दिवस के अवसर पर पाटन में सभा को सम्बोधित किया
पाटन / दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल ने आज पाटन पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल जी के जन्म जयंती को सुशासन के दिवस के रूप में मनाया!
महामानव भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती पर सुशासन दिवस के अवसर पर धान बोनस राशि वितरण समारोह में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने मंच को संबोधित करते हुए कहा हम सभी भारतीयों को इंतजार रहता है वो दिन 25 दिसम्बर 1924 को ग्वालियर की पावन भूमि में जन्मे युग पुरुष ऐसे अटल पुरुष, ओजस्वी कवि,राष्ट्री नेता, सरल सहज विध्यभाशी, परम आदरणीय अटल बिहारी वाजपेई का जन्म हुआ था! उनका जीवन अनेक सादगी में बिता हुआ सरलता पूर्वक निर्वहन करते हुए उनका 99 व जन्म जयंती के अवसर में उनके आदर्शो को याद करते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलते हुए संकल्पित होने रहना है! इस अवसर पर उन्हें याद करते हैं!
आगे श्री बघेल ने कहा देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी और भाजपा के संगठन के मुखिया इस दिन को सुशासन के रूप में मनाने संकल्प लेते हैं और ग्यरंटी के रूप में आज यहां किसान भाइयों को आमंत्रित करने से लिया हुआ मोदी की ग्यरंटी चुनाव के समय लिया था भाजपा चुनाव में वो विश्वास कर के जनता जनार्दन बहु मुल मत दें कर भाजपा की सरकार बनाएं पुरे जनता जनार्दन को मैं हृदय से हार्दिक अभिनन्दन, आभार व्यक्त करता हूं, स्वागत करता हूं!उनका उनकी भावना के अनुरूप संकल्प की पुर्ती बर यह कार्यक्रम के माध्यम से राज्य स्तर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हमारे मंत्री मंडल हमारे नेता वहां उपस्थित हो कर ये औपचारिकता को पूरा करते हुए संकल्प पुरा करते हुए छत्तीसगढ़ उसी दिशा में हर जगह छग में संकल्प के रूप में मोदी जी की ग्यरंटी में कर्तव्य की यात्रा लेकर त्योहार के रूप में लाखों लाखों किसान भाइयों बहनों को फिर से बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए संकल्प लेते हुए किसान कर्ज वाला कर्जदार नहीं कर्ज मुक्त होना चाहिए किसानों को कर्ज लेने की आवश्यकता न पड़े वे दिन का इंतजार न करना पड़े कब वो पांच साल बितेगा और फिर से कर्ज माफी होगी ये बात का इंतजार न करना पड़े कुछ पाट्री वो लालच और लोभ दिखाकर चुनाव आ गया है घोषणा पत्र में डाल देते हैं और फिर क़र्ज़ माफ़ कर मनमानी करते हैं ऐसा बेवकूफ बनाने वाला झुठ फरेब की राजनीति करना वाले को समय अब खत्म हुआ सच्चे का बोल बाला झुठो का मुंह कला होने वाला भाजपा जो कहती हैं वो पुरा करती है और कर के दिखाती है कांग्रेस जो कहती हैं वो कभी पुरा नही करतीं हैं आपने देखा वर्मी कम्पोज के नाम से किसानों को प्रताड़ित करना उत्साहित करना दादा गीरी करना वो पांच साल में दिखा है किसान भाइयों की भावना आज दिखी है भले ही हम पाटन से नहीं जीते बहुत से कारण हैं छत्तीसगढ़ को जीतें है पुरे राष्ट्रीय स्तर पर दिखा है लेकिन हम हर कर भी जीते हैं और पाटन की जीत पुरे राष्ट्रीय स्तर पर पाटन के भाजपा के कार्यकर्ता न बिके न झुकें हम हर कर भी जीते हैं छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने में जीते हैं ये मान में उत्साह खुशी उमंग हंसी खुशी क्यों की हम संकल्प के पथ पर शुरुआत कर रहे हैं माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी के नाम से जितना अटल है जनता के लिए अटल है वो आज सार्थक कर रहे हैं मोदी ग्यरंटी पाटन क्या दुर्ग क्या छत्तीसगढ़ देश विदेश पुरे विश्व में जहां जातें हैं मोदी ग्यरंटी पर वो तो होना तय है 80 करोड़ 80 लाख रुपए पाटन के किसानों के खाते में वितरित किया गया है सन् दो हजार पन्द्रह सोलह सन का आगे पीछे हों सकता है 14 लाख 11 किवंटल धान की खरीद हुआ था 42करोड 45 लाख बोनस का वितरण माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों से दिया ज रहा है सन् दो हजार पन्द्रह सन दो हज़ार सोलह में 25 हजार दो सौ बावन 12 लाख 81 हजार पांच सौ 87 किवंटल धान बेचें थे 300 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से 38 करोड़ 44 लाख रुपए का भुगतान मुख्यमंत्री जी के हाथों से हों रहा है लगभग 80 करोड़ और मुझे भी 29 हजार रुपए मिला है आप लोगों को एक चिंता रही थी कि घर के मुखिया के नाम से धान बेचें रहे थे वे नहीं रहें स्वर्ग वास हो कैसे होगा उसका भी बैठ कर चिंता को सुलझा लिया जाएगा ऐसे भी वाक्य आ रहा है घर के बेटों का बंटवारा हो गया हो हमारे मंडल अध्यक्ष से मुलाकात कर बैठ कर सुलझा लिया जाएगा जैसे परेशानी वैसे सुलझाना हो माध्यम आप को परेशान मत होना ये मेरा निवेदन है 3100 सौ रुपए किंवटल लेना का पार्टी के तरफ से जारी हो गया है केन्द्र सरकार से डिमांड हुआ था 61 लाख मीट्रिक टन धान का वो पीछली सरकार पुरा नही कर पाई उसका कुछ बचा हुआ है उसके कारण जो हमारी नयी व्यवस्था है उसे जारी रखने की नहीं कर सकते व्यवस्था है जब तक पुराना हिसाब नहीं हो जाता तब तक नयी व्यवस्था नहीं कर पाते उसके सर्वाधिक आंकड़ा के परेशानी आती है धान की वो भी सुलझा लिया जाएगा! हमारे प्रधानमंत्री बहुत जागरूक हैं वे लगें हैं एक संविधान देश का बचें धन देश का बार बार के चुनाव में बहुत खर्च होता है खर्च एक साथ चुनाव हों लोकसभा विधानसभा इस के लिए प्रयास में लगे हुए हैं उसकी समिति बन चुकी है शासन के जनता के राज्स्व की छती होती है!
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा पुर्व विधायक दया राम साहू मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहु, लालेश्वर साहु,लोकमनी चंद्राकार, जिला पंचायत सदस्य दुर्ग श्रीमती हर्षा चन्द्राकार,जिला सहकारी बैंक पाटन प्रदीप चुटईय्या सकुन विक्की भाले खेमलाल यदु,होरी देवांगन,तारेन्द बंछोर, नागेंद्र कश्यप सहित समस्त भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहें!