78 वें राज अधिवेशन में ताराशिव पधारेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
मंत्री टंकराम वर्मा के नेतृत्व में राज पदाधिकारियों ने दिया न्यौता
खरोरा - 7 जनवरी 2024 को आयोजित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा राज के वार्षिक अधिवेशन में प्रदेश के मुखिया श्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे , राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा ने तदाशय की जानकारी देते हुए बताया कि बलौदाबाजार क्षेत्र के विधायक व हाल में ही केबिनेट मंत्री के रूप में नियुक्त टंकराम वर्मा ने आयोजन में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी स्वीकृति प्रदान करते हुए समाज का आग्रह स्वीकार कर प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से करायी तथा आयोजन में पधारने अनुरोध किया , साय ने सहर्ष आमंत्रण स्वीकार करते हुए तिल्दा राज के वार्षिक अधिवेशन के लिए मुख्य अतिथि के रूप में पधारने अपनी स्वीकृति प्रदान की ,राज पदाधिकारियों ने अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,केंद्रीय अध्यक्ष चोवा राम वर्मा,केंद्रीय युवाध्यक्ष कपिल कश्यप,अध्यक्ष केंद्रीय महिला एवं जिला पंचायत रायपुर डोमेश्वरी वर्मा सहित कई अतिथियों को न्यौता दिया।
उल्लेखनीय है कि समाज के उक्त आयोजन काफी संख्या में तिल्दा राज सहित दसों राज के शीर्ष के पदाधिकारी व स्वजातीय उपस्थित रहेंगे। प्रतिनिधि मंडल में राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा के साथ , छ. ग.जीवन-ज्योति रक्तदान समिति एवं छात्रावास अध्यक्ष अनिल वर्मा,पूर्व मंडी उपाध्यक्ष एवं सभापति जनपद पंचायत तिल्दा शिवशंकर वर्मा,कार्यकारी युवाध्यक्ष दीपक वर्मा,सरपंच ताराशिव मनीष वर्मा शामिल थे।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर