भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर सभी प्रदेशवासियों को आभार :–देवलाल ठाकुर
प्रदेश में बनी प्रदेश वासियों की सरकार
डौंडी:– छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 के ग्राम डौंडी मुख्यालय सहित विकासखंड के वनांचल क्षेत्र के ग्राम घोटिया, पटेली ,माड़ियाकट्टा , भर्रीटोला सहित अनेक ग्रामो में आभार कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में देवलाल ठाकुर( प्रदेश प्रवक्ता भाजपा) का आगमन हुआ।देवलाल ठाकुर ने समस्त ग्राम वासियों के साथ साथ समस्त प्रदेश वासियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया जिन्होंने प्रदेश को भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार से मुक्त कर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई।इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा बालोद जिला मंत्री भाजपा जयेश ठाकुर तथा प्रदेश कार्यकरणी सदस्य किसान मोर्चा विशाल मोटवानी सहित अन्य उपस्थित रहे।देवलाल ने आभार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार मोदी जी की गारंटी पर बनी घोषणा पत्र में अपनी सभी वादों को पूरा करेगी जिसकी शुरुवात आगामी 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस सुशासन दिवस पर 2 साल की बोनस भुगतान के साथ होगी।ग्राम घोटिया से हेमंत साहू विशाल कुलवंत प्रकाश वैष्णव टिकेश्वार साहू मितेन्द्र वैष्णव ज्ञनु साहू केवल भारद्वाज दिनेश सोनी ज्ञानीक निषद सचिन साहू तेज प्रकाश वैष्णव दिनु माणिकपूरी प्रकाश साहू नंदु बघेल सहित ग्राम भर्रीटोला से नेमीचंद सेन , पवन साहू , सुरेश सेन , चेतन पावर , खिल्ली साहू , लोमश साहू , लिखन साहू , भुवन साहू , उमेश साहु , अशोक यादव , कौशल साहू सहित सरूक यादव , घनेन्द्र कुमार साहू , सितल चंदा , दिनेश कुरूटी , हेमलाल साहू , मोहन मानिकपुर , लिखन साहू तथा
ग्राम मडियाकट्टा से रंजन कुमेटी , जीवन लाल , रोशन मसिया , कुशल कुमेटी , राजेंद कोसमा तथा पावन साहू ,लोचन रावटे,मोहन निषाद तथा भेवन साहू सहित अनेकों उपस्थित रहे।