मारर्थोमा चर्च अपने 60 वां वर्षगाँठ के उपलक्ष में अपने सामाजिक दयित्वों को निभाते हुए एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 10.12.2023 दिन रविवार को किया

मारर्थोमा चर्च अपने 60 वां वर्षगाँठ के उपलक्ष में अपने सामाजिक दयित्वों को निभाते हुए एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 10.12.2023 दिन रविवार को किया

मारर्थोमा चर्च अपने 60 वां वर्षगाँठ के उपलक्ष में अपने सामाजिक दयित्वों को निभाते हुए एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 10.12.2023 दिन रविवार को किया

मारर्थोमा चर्च अपने 60 वां वर्षगाँठ के उपलक्ष में अपने सामाजिक दयित्वों को निभाते हुए एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 10.12.2023 दिन रविवार को किया


मारर्थोमा चर्च अपने 60 वां वर्षगाँठ (1963-2023)
के उपलक्ष में अपने सामाजिक दयित्वों को निभाते हुए एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 10.12.2023 दिन रविवार को किया। जिसका लाभ शहर व आस पास के गॉंवों के करीब 225 मरीजों को निःशुल्क प्राप्त हुआ। मुफ्त परामर्श के साथ खून जांच व दावा भी मुफ्त प्रदान किया गया। 

इस शिविर में सामान्य प्रकार के रोगों का इलाज किया गया जिसमें फेलोशिप हॉस्पिटल राजनांदगांव से आये डॉ मोन अब्राहम, डॉ आशा अब्राहम व डॉ डेलीना नेल्सन व क्रिस्चियन हॉस्पिटल डोंडी से डॉ शेबा बॉबी मथाई व डॉ आशीष बॉबी मथाई ने अपना बहुमुल्य समय देकर मुफ्त मानव सेवा प्रदान किया।

दवा वितरण साबी फिलिप, फिलिप मेडिकल डोंडी के सौजन्य से व पैथोलॉजी लैब की सेवा श्री संतोष जॉन, इमेजेस लैब दल्ली राजहरा के सौजन्य से प्राप्त हुआ। 
इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर का मुख्य अतिथि सेंट थॉमस ऑर्थोडॉक्स चर्च के फादर अब्राहम थॉमस जी थे।

इस अवसर पर मर्थोमा चर्च के पदाधिकारीगण 
अध्य्क्ष - रेव्ह मेरविंन जोइ मैथयू
उपाद्यक्ष- पी जी बाबू, सचिव - श्रीमती बिनु अब्राहम,
कोषाध्यक्ष - सूमोद सामुएल
लेखापाल - शिबू अब्राहम, असेम्बली मेम्बर - रेजिन अब्राहम
व साथ समस्त कलीसिया के सदस्यगण बढ़ चढ़ कर अपना सहभागिता व सेवा दिया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3