सकर्रा। सेवा सहकारी समिति सकर्रा के धान खरीदी केंद्र में खरीफ़ वर्ष 2023-2024 की धान खरीदी का शुभारंभ बुधवार को हुआ
सकर्रा। सेवा सहकारी समिति सकर्रा के धान खरीदी केंद्र में खरीफ़ वर्ष 2023-2024 की धान खरीदी का शुभारंभ बुधवार को हुआ है । गांव के किसानों की उपस्थिति में किसानों द्वारा लाये गए धान ,कांटा बाट एवं फड़ का पूजा अर्चना कर किया गया । किसान द्वारा धान तौल हेतु आवक टोकन मोबाइल एप के माध्यम से बनाया गया था इसका गुरुवार को विधिपूर्वक पूजन अर्चना कर खरीदी किया गया। धान खरीदी केंद्र में धान खरीदी शुभारंभ के दौरान जनप्रनिधि एवं समिति के कर्मचारी व् किसान बंधु उपस्थित रहें।