तिल्दा नेवरा; दोन्दे खुर्द में बह रही भागवत ज्ञान की गंगा…
ग्राम दोंन्दे खुर्द में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है, प्रथम दिन कलश यात्रा में गाँव की महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया व हर्ष एवं उल्हास के साथ गाँव के तालाब से जल लाकर व ग्राम देवी देवताओं को निमंत्रित कर कलश स्थापना कर श्रीमद् भागवत का शुम्भारंभ किया गया।
चंद्राकर निवास में आयोजित इस धार्मिक आयोजन में आसपास के लोग श्रद्धा के साथ भाग ले रहे है, प्रतिदिन कथा दोपहर 2 बजे से संध्या 6.30 तक होती है, बिलासपुर के प्रसिद्ध भागवत कथावाचक पंडित सूर्यकांत तिवारी जी संक्षिप्त में भगवान विष्णु के समस्त अवतारों की कथा रोचक तरीक़े से सुना रहें है।
भगवान श्रीकृष्ण जन्म की कथामें झांकी के माध्यम से श्रोताओं को आनंद मग्न कर दिया , और रुखमणी विवाह का सुंदर चित्रण भी कथा के माध्यम से किया जाना है, इसके साथ ही सुदामा चरित्र का भी झांकी के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण के जनउपयोगी संदेशों को ग्रामीण जनों तक पहुँचाया जा रहा है। कार्यक्रम का समापन शोभा यात्रा के साथ दिनांक 30 दिसंबरको होना हैं।