तिल्दा नेवरा।आज दिनांक 22.12.2023 को सरस्वती शिशु मंदिर तिल्दा में महान गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजन जी की जयंती के उपलक्षय में "गणित मेला" का आयोजन
आज दिनांक 22.12.2023 को सरस्वती शिशु मंदिर तिल्दा में महान गणितज्ञ श्रीनिवासन रामानुजन जी की जयंती के उपलक्षय में "गणित मेला" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम- कुमार वर्मा विभाग समन्वयक रायपुर, पालक समिति सदस्य मारुति राव, विशेष अतिथि टूकेंद्र वर्मा सेवा निवृत्त शिक्षक एवं विद्यालय के प्राचार्य श्रवण कुमार साहू के द्वारा श्रीनिवास रामानुजन , माँ सरस्वती, ओम एवं भारत माता के छाया चित्रों पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत के उपरांत गणित विषय से संबंधित बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और प्रतिभागी बच्चों ने श्रीनिवास रामानुजन के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया और बताया कि गणित के क्षेत्र में श्रीनिवास रामानुजन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।
बहुत कम उम्र में ही इसने कई गणितीय प्रमेय, सिद्धांत एव सूत्र आज के विद्यार्थियों के लिए छोड़ गए । जो हमारे वर्तमान विद्यार्थियों के लिए गणितीय प्रश्नों को हल करने में सहायक है। इस अवसर पर गणित विषय से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे सीधी गिनती,उल्टी गिनती, पहाड़ा, भाषण, निबंध, चित्र- कला,रंगोली, गणितीय व्यंजन,गणित चार्ट, गणित प्रश्न मंच का आयोजन किया गया।भैया-बहनों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक अपने-अपने रूचि के अनुसार प्रतियोगिता में भाग लिए।
कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व व्यवस्थापक दिलीप शर्मा एवं सदस्य श्री स्वप्निल श्रीवास्तव जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि गणित का प्रयोग अपने दैनिक जीवन में रोज करते हैं जो शास्त्रों में गणितीय ज्ञान के कई समस्याओं का समाधान भी करता है । वैसे ही दिलीप शर्मा द्वारा कहा गया कि भैया बहनों के अंदर उत्साह को देखते हुए अत्यंत खुशी महसूस कर रहा हूँ।उन्होंने कहा कि जो बच्चे विद्यार्थी जीवन में गणित को हल कर सकता है वह अपने आने वाले समय में जीवन में समाज की समस्याओं को भी हल कर लेगा।
आज हम जिस महा पुरूष की जयंती मना रहे हैं ठीक वैसे ही समाज में अनेक विद्यार्थी बने और आगे बढ़े ऐसी शुभकामनाएँ देता हूँ। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य देवीलाल पटेल एवं सहयोगी आचार्य- दीदियों के द्वारा किया गया। अंत में प्राचार्य श्रवण कुमार साहू ने आए हुए सभीअतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख श्रीमती संतोषी पटेल के द्वारा दी गई।