तिल्दा नेवरा: पुरानी बस्ती तिल्दा वार्ड क्रमांक 19 मां मौली माता मंदिर प्रांगण में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का 1 फरवरी से आयोजन
तिल्दा नेवरा: पुरानी बस्ती तिल्दा वार्ड क्रमांक 19 मां मौली माता मंदिर प्रांगण में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 1 फरवरी से किया गया है, जिसके कथाकार पंडित राजीव नयन जी महाराज वृंदावन होंगे ।
मां मावली माता मंदिर प्रांगण पुरानी बस्ती तिल्दा वार्ड क्रमांक 19 में 1 फरवरी से 7 फरवरी तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसके कथाकार प्रख्यात पंडित राजीव नयन जी महाराज है साथ ही भजन सम्राट संजीव नयन महाराज हैं। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित की गई है, साथ ही इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी यहां पर किया गया है।
वहीं वार्षिक श्राद्ध का कार्यक्रम भी तिल्दा बस्ती के तिवारी परिवार द्वारा आयोजित की गई है। साथ ही समस्त जनों को उक्त श्रीमद् भागवत कथा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भागवत कथा का रसपान करने अपील भी की गई है।