UNHR कॉउंसिल के तत्वावधान में दल्ली राजहरा में नेत्रदान एवं अंगदान महाभियान शिविर 28 दिसंबर को
देश के अग्रणी समाजसेवी संस्था UNHR कॉउन्सिल के छत्तीसगढ़ इकाई के द्वारा दल्ली राजहरा शहर में प्रथम बार अंगदान एवं नेत्रदान का शिविर आयोजन किया जा रहा है। शिविर दिनांक 28 दिसंबर दिन गुरुवार को श्री जलाराम मंदिर में आयोजित किया जा रहा है। संस्था की प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि धन्डाले ने बताया कि इस शिविर को आयोजित करने के पीछे संस्था का उद्देश्य मानव सेवा के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य को अग्रणी बनाना है ।दल्ली राजहरा में पहली बार इस तरह के अनूठे आयोजन में क्षेत्र के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी इस महा अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत लोगों को देहदान एवं नेत्रदान के संकल्प पत्र को भरकर समिति के माध्यम से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को सौपा जावेगा। इस शिविर में अंगदान एवं नेत्रदान करने के लिए इच्छुक व्यक्ति अपना पंजीकरण करवा इस महाभियान का हिस्सा बन सकता है। पंजीकरण हेतु 7999112367, 70490 08894 नंबर पर संपर्क कर सकते है।