नौ रतनों में से एक रत्न थे स्व.विद्यारतन भसिन - सांसद विजय बघेल

नौ रतनों में से एक रत्न थे स्व.विद्यारतन भसिन - सांसद विजय बघेल

नौ रतनों में से एक रत्न थे स्व.विद्यारतन भसिन - सांसद विजय बघेल

नौ रतनों में से एक रत्न थे स्व.विद्यारतन भसिन - सांसद विजय बघेल

उनके जयंती पर किये कार्यों को किया यादकर दिया पुष्पांजलि


भिलाई नगर / भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक विद्यारतन भसीन की जयंती पर आज दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल सहित भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका पुण्य स्मरण किया।

लोकांगन वैशाली नगर में आयोजित कार्यक्रम पर दुर्ग सांसद विजय बघेल ने उन्हें सरल व्यक्तित्व का लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि स्व.भसीन जी ने दुर्ग जिले में भारतीय जनता पार्टी को सुदृढ़ बनाने में अपना अहम योगदान दिया था। स्व.विद्यारतन भसीन जी भाजपा पार्टी के नौ रतनों में से एक रतन थे!

स्व. विद्यारतन भसीन जी पूर्व विधायक वैशाली नगर के जयंती पर उनके गृह निवास पहुंच कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए व उनकी पत्नी एवम् पुत्री से मुलाकात किए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3