दल्ली राजहरा विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी बालोद के भव्य अक्षत कलश शोभायात्रा में हुए शामिल
श्री राम मंदिर के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर अयोध्या पवन धाम से आए हुए पूजित अक्षत कलश का भव्य स्वागत के लिए के लिए मां शीतला मंदिर प्रांगण बालोद से संपूर्ण वार्ड के लिए भव्य शोभायात्रा निकल गई l अक्षत कलश का बालोद के संपूर्ण वार्ड में भगवान श्री राम के सोहर गीत एवं जय श्री राम जय श्री राम के नारों के साथ भ्रमण कराया गया l यह भव्य अक्षत कलश शोभायात्रा बालोद के लिए ऐतिहासिक पल था जिस वार्ड के निवासियों के द्वारा भव्यता के साथ स्वागत किया गया l जगह-जगह आरती उतारी गई एवं पुष्प वर्षा से अक्षत कलश का स्वागत किया गया l विश्व हिंदू परिषद बालोद के जिला संयोजिका श्रीमती सत्या साहू कहा कि हमें विश्वास नहीं था कि बचपन से श्री राम मंदिर का जो सपना देख रहे हैं l वह पूरा हो पाएगा लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में जो सपना लाल कृष्ण आडवाणी जी और मुरली मनोहर जोशी जी ने दिखाया था l आज उसे हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने पूरा कर दिखाया l यह हमारे भारत देश के लिए गौरव की बात है l कुछ वर्ष पहले श्री राम लला तंबू में विराजमान थे l आज विशाल और अद्भुत श्री राम मंदिर के गर्भ गृह में विराजित होंगे l दल्ली राजहरा से भव्य शोभायात्रा में श्रीमती सत्या साहू जिला संयोजिका विश्व हिंदू परिषद श्री नीलेश श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष श्रीमती नंदा पसीने जिला सहसंयोजीका शंकर साहू नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद श्रीमती उषा साहू श्रीमती जानकी देवी शहर संयोजिका दल्ली राजहरा से भव्य अक्षत कलश शोभा यात्रा में विश्व हिंदू परिषद दल्ली राजहरा के पदाधिकारी बालोद पहुंचे थे l