डौण्डी लोहारा विकास खण्ड के ग्राम जेवरतला में किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन
हितग्राहियों को किया गया सामग्री वितरण
डौण्डी लोहारा विकास खण्ड के ग्राम जेवरतला में आज केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से गुरु की गई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केन्द सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सामग्रियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टांल भी लगाया गया था।
जिसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा आमजनता को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा आमलोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां भी वितरित की गई। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 46 हितग्राहियों का आयुष्मान काई तथा उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 01 हितग्राही को रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया गया।04 हितग्राहियों का नवीन पंजीयन किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संध्या भारद्वाज, जनपद पंचायत डौण्डी लोहारा के उपाध्यक्ष पोषण बनपेला,खेरथा मंडल अध्यक्ष टिनेश्वर बघेल, किशोरी साहू, चेतन देशमुख , रामलाल नायक, सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का एलईडी डिस्प्ले के माध्यम से वर्चुअली सुना। कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।