‘‘शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही के छात्र-छात्राओं ने प्राप्त किया व्यापार कौशल का व्यवहारिक अनुभव’’
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक गतिविधि से परिचित कराने के उद्देश्य से आनंद मेला का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया। इन स्टॉल में कूपन प्रणाली के द्वारा व्यंजनों का विक्रय किया गया। आनंद मेला उत्सव में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा व्यंजनों का आनंद लिया।
इस दौरान छात्रों ने व्यापार कौशल का व्यवहारिक अनुभव प्राप्त किया। उत्सव का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.आर.मेश्राम ने रिबन काट कर किया साथ ही मेले का भ्रमण कर छात्र-छात्राओं के प्रयास की सराहना की।