कण कण मातृ भूमि को समर्पित:- स्वयंसेवयिका कल्पना
बालोद जिला राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ स्वयंसेवयिका कल्पना बम्बोडे़ ने 28 दिसंबर को UNHR COUNCIL के तत्वावधान में दल्ली राजहरा में प्रथम बार अंगदान नेत्रदान महादान शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें स्वयंसेवयिका कल्पना ने मानवता का परिचय देते हुये हृदयदान की घोषणा की। उनके इस पुनीत कार्य के लिए UNHR के प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि धन्डाले, बालोद जिला अध्यक्ष बचितर सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना बालोद जिला के जिला संगठक डॉ लीना साहू व दुर्ग सांइस कॉलेज के प्राचार्य एम.एन. शिधीकी, रा से यो कि कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. मीना मान, यूथ रेड क्रॉस सोसायटी मोतीराम साहु ने उन्हें शुभकामनाएं दी और उनकी उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
कण कण मातृ भूमि को समर्पित, स्वयं सेविका कल्पना बम्बोडे़ :--
स्वयंसेवयिका कल्पना ने कहा कि उनका कण कण मातृ भूमि को समर्पित है उनका हमेशा प्रयास रहेगा कि उनका प्रत्येक क्षण समाज में अपनी सेवा प्रदान करती रहे। उन्होनें पहले भी नेत्रदान की घोषणा कर चुकी हैं और रक्तदान जागरूकता फैलाने के प्रयास में उन्होने चार बार सवैक्षिक रक्तदान भी किया ।