दल्ली राजहरा: छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष ने सभी सामाजिक व्यक्तियों को 22 जनवरी को राम जन्मोत्सव मनाने की की अपील
जिला साहू संघ बालोद के सचिव महिला प्रकोष्ठ श्रीमती द्रोपती साहू ( राजहरा) ने बतलाया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल राम साहू के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ महामंत्री से दयाराम साहू ने विज्ञप्ति जारी कर 22 जनवरी 2024 को श्री राम महोत्सव मनाने के लिए अपील की है l उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में समस्त साहू समाज के ग्रामीण परिक्षेत्र तहसील जिला एवं प्रदेश पदाधिकारी को 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्रभु श्री राम की भव्य मंदिर में मूर्ति स्थापना होने जा रहा है l जो की संपूर्ण हिंदू समाज के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव एवं आत्म स्वाभिमान का विषय है लाखों धर्म योद्धाओं के त्याग तपस्या एवं बलिदान के फल स्वरूप यह शुभ दिन हमारे इस पीढ़ी को देखने को मिला है l इसलिए इस ऐतिहासिक पल को आनंद मंगल के साथ मनाये l इस दिन निम्नांकित कार्य करें सभी ग्राम नगर शहर में गांव मोहल्ला की साफ सफाई करें l गांव में स्थित मंदिर देवालयों की विशेष सफाई साफ सफाई करें l नदी तालाब एवं जल स्रोतों की विशेष सफाई अभियान चलाएं l दोपहर 12:00 बजे सभी गांव में श्री राम महोत्सव का आयोजन करें श्री राम की महा आरती एवं संत माता कर्मा भक्त माता राजिम की भी महा आरती करें l संध्या के समय सभी के घरों में अधिकतम दिए से रोशनी करें l रंगोली सजा कर पटाखे फोड़े और मिठाई बांटकर एक दूसरे को बधाई दे l