प्रदेश में हिंदू सनातन वाहिनी द्वारा बांटे जाएंगे 2 लाख हनुमान चालीसा पाठ
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर।
जय कपीस तिहुं लोक उजागर।।
छत्तीसगढ़:–प्रदेश में हिंदू सनातन वाहिनी द्वारा 2 लाख हनुमान चालीसा पाठ बांटे जाएंगे उक्त जानकारी हिंदू सनातन वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष जयवर्धन कुरोठे द्वारा दिया गया। श्री कुरोठे ने बताया की छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में हनुमान चालीसा पाठ बांटे जाएंगे।
जयवर्धन ने अयोध्या में बने राम मंदिर के लिए पूरे प्रदेश वासियों को बधाई दी। ज्ञात हो की 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण–प्रतिष्ठा होना है, जिसमे लाखो की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुचेंगे।
हनुमान चालीसा अवधी में लिखी एक काव्यात्मक कृति है जिसमें प्रभु श्री राम के महान भक्त हनुमान जी के गुणों एवं कार्यों का चालीस चौपाइयों में वर्णन है। यह अत्यन्त लघु रचना है जिसमें पवनपुत्र श्री हनुमान जी की सुन्दर स्तुति की गई है। इसमें बजरंगबली जी की भावपूर्ण वन्दना तो है ही, प्रभु श्रीराम का व्यक्तित्व भी सरल शब्दों में उकेरा गया है।श्री हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने से आपको जीवन में भय से मुक्ति और आपकी हर मनोकामनाएं पूरी होती है