बस यही तो चाहिए कि उनके चेहरे पर हम मुस्कान ला सके सुकून

बस यही तो चाहिए कि उनके चेहरे पर हम मुस्कान ला सके सुकून

बस यही तो चाहिए कि उनके चेहरे पर हम मुस्कान ला सके सुकून

बस यही तो चाहिए कि उनके चेहरे पर हम मुस्कान ला सके सुकून 


नव वर्ष की शुरुआत जरूरतमंद छात्रा को निशुल्क बाय साइकिल दी गई मानवता की सेवा में समर्पित *पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन द्वारा छात्रा एलीना फ्रांसिस को निशुल्क बाय साइकिल भेंट की गई। कुछ दिन पूर्व ही यह छात्रा एलीना फ्रांसिस 6 वीं की छात्रा मेमोरियल इंग्लिश मीडियम स्कूल नेहरू नगर में पढ़ती है स्कूल आने जाने और अपनी दिनचर्या के काम करने के लिए उसको बाय साइकिल की आवश्यकता थी फाउंडेशन की अध्यक्ष से संपर्क किया पायल ने छात्रा से बात की तो वह बहुत तकलीफ में थी। स्कूल जाने के लिए और कहीं भी इधर उधर जाने में और दिनचर्या का काम करने में इसे बहुत तकलीफ होती थी। पायल एक नया सवेरा की अध्यक्ष पायल शब्द लाठ के बेटे ने राजवीर लाठ कि पुणे में पढ़ाई करता है उसने छात्रा को अपनी तरफ से बाय साइकिल देने की बात कहीं और आज छात्रा एलीना फ्रांसिस की जरूरत को देखते हुए तुरंत प्रभाव से इसके लिए बाय साइकिल की व्यवस्था और स्कूल बैग अपनी तरफ से प्रदान करवाई गई। इस अवसर अध्यक्ष श्रीमती पायल शब्द लाठ , उपाध्यक्ष चंचल सलूजा, राजवीर लाठ , उपस्थित थे

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3