तिल्दा नेवरा। सगुनी में निकली श्री राम कलश यात्रा
अयोध्या में श्री राम मंदिर का भव्य उद्घाटन 22 जनवरी को आयोजित है। इसी परिपेक्ष्य में तिल्दा नेवरा के ग्राम सगुनी में आज भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा से ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला।
भारी उत्साह व गाजे बाजे के साथ निकाली गई उक्त कलश यात्रा का ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर दाऊ श्री सुरेन्द्र कश्यप , चित्रलेखा कश्यप, रोम लाल साहु , हेमंत निषाद, चैन सिंह , झग्गर, संतोष, दिलु गिरवर , कामता , तारामती साहु आदी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए।