शासकीय हाई स्कूल ईल्दा में विज्ञान मेला का आयोजन

शासकीय हाई स्कूल ईल्दा में विज्ञान मेला का आयोजन

शासकीय हाई स्कूल ईल्दा में विज्ञान मेला का आयोजन

शासकीय हाई स्कूल ईल्दा में विज्ञान मेला का आयोजन


खरोरा;-- शासकीय हाई स्कूल ईल्दा में विज्ञान मेला आयोजन किया गया । जिसमें सभी बच्ची ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, और कबाड के समाग्री से बहुत ही सुन्दर और आकर्षक मॉडल बनायें, जिसका प्रदर्शन किया गया। जिसम अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर न्युक्लियर प्लांट व मंगलयान मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा साथ ही बच्चों के द्वारा सभी विषयों पर मॉडल तैयार किया गया।

जिसमें गणित के ज्यामिति , पाइथागोरस ,प्रमेय पर आधारित मॉडल बनाये तथा अन्य मॉडल में सौर ऊर्जा, भाप इंजन, हृदय गति, विद्युत चुंबक ,पर्यावरण इत्यादि विषयों पर भी बहुत आकर्षक मॉडल तैयार किए गए बच्चों के मॉडल तैयार करने में संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती चांदनी यदुवंशी व व्याख्याता कुमारी मंजू औसर का विशेष मार्गदर्शन रहा।

निर्णायकगण खुमान साहू शिक्षक, श्रीमति दिप्ती साहु शिक्षक व संतोषी यादव सा. शिक्षक ने सभी मॉडल का सूक्ष्म निरीक्षण कर प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान के लिए मॉडल चयन किया गया किया जिसके प्रथम तृप्ती- ग्रुप। , दितीय तोनेश गुप व तृतीय दुर्गेश्वरी ग्रुप का मॉडल रहा स्कूल के सभी शिक्षक व छात्र इस विज्ञान मेला में उपस्थित रहे।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3