दल्ली राजहरा: नियमित एवं ठेका श्रमिकों के वेज रिवीजन को पूरा करने के लिए 29 _ 30 जनवरी को होगी सेल में हड़ताल

दल्ली राजहरा: नियमित एवं ठेका श्रमिकों के वेज रिवीजन को पूरा करने के लिए 29 _ 30 जनवरी को होगी सेल में हड़ताल

दल्ली राजहरा: नियमित एवं ठेका श्रमिकों के वेज रिवीजन को पूरा करने के लिए 29 _ 30 जनवरी को होगी सेल में हड़ताल

दल्ली राजहरा: नियमित एवं ठेका श्रमिकों के वेज रिवीजन को पूरा करने के लिए 29 _ 30 जनवरी को होगी सेल में हड़ताल 


खदान सहित समूचे सेल के नियमित व ठेका कर्मचारियों के आधे अधूरे वेतन समझौते से आक्रोशित नियमित एवं ठेका श्रमिकों ने 29 और 30 जनवरी को सेल में काम बंद हड़ताल का ऐलान किया है ।
 
उल्लेखनीय है कि सेल कर्मचारियों का वेतन समझौता जो की 2017 से लंबित था l उसे 2021 में आधे अधूरे तरीके से संपन्न किया गया है। वेतन समझौते पर कई यूनियनों ने हस्ताक्षर नहीं किया इसके बावजूद वेतन संशोधन आधा अधूरा लागू कर दिया गया है। जिसमें सबसे बड़ी बात रही की 2017 से अप्रैल 2020 तक का एरियर्स की राशि आज तक सेल कर्मचारियों को भुगतान नहीं की गई है। इसी तरह नाइट शिफ्ट एलाउंस,एचआरए,दासा जैसे मुद्दों पर भी कोई निर्णय नहीं किया गया है। एक तरफा ढंग से ग्रेज्यूटी की कटौती की गई तथा ठेका श्रमिकों के महत्वपूर्ण योगदान को दरकिनार करते हुए आज तक उन्हें एक फूटी कौड़ी का भुगतान भी नहीं किया गया।

आश्चर्य की बात यह है कि सेल कर्मचारी सेल के नियमित एवं ठेका कर्मचारियों द्वारा इस विषय पर सभी इस्पात संयंत्रों और खदानों में लगातार आंदोलन होने के बावजूद सेल प्रबंधन ने इन मुद्दों को गंभीरता से नहीं लिया और वेतन समझौते की सर्वोच्च कमेटी की की बैठक तक नहीं बुलाई, जिससे आक्रोश इस कदर बढ़ गया की सेल में सक्रिय सभी यूनियनों ने संयुक्त मोर्चा बनाकर 29 और 30 जनवरी को संपूर्ण सेल में काम बंद हड़ताल की घोषणा कर दी है। इसी कड़ी में आज पूरे सेल के सभी इस्पात संयंत्रों एवं खदानों में प्रबंधन को हड़ताल का नोटिस सौंपा गया । लौह अयस्क खान समूह राजहरा में भी एसकेएमएस, सीटू, इंटक, छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ, एवं जन मुक्ति मोर्चा ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित हड़ताल नोटिस प्रबंधन को सौंपा। इस नोटिस सेल स्तर की 14 मांगों के अलावा खदान स्तर की दो मांगों को प्रमुखता से उठाया गया है, जिसमें ठेका मजदूरों के मेडिकल सुविधा संबंधित समझौते को तत्काल लागू किया जाए एवं डीए एरियर्स की राशि ठेका श्रमिकों को तत्काल वितरित की जाए । सेल स्तरीय मांगों में 39 महीने के एरियर्स की राशि का भुगतान, ग्रेच्युटी पर एक तरफा निर्णय को वापस लेने, नाइट शिफ्ट एलाउंस,दासा, एचआरए में बढोतरी,पर्कस बढ़ाकर 28% करने एवं सभी सेल कर्मियों को एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट देने, ठेका श्रमिकों का संपूर्ण वेतन समझौता, सहित बोनस में की गई कटौती को वापस करने की मांग पर हड़ताल की घोषणा की गई।

आज लौह अयस्क खान समूह में एसकेएमएस, सीटू, इंटक, सीएमएसएस, एवं जन मुक्ति मोर्चा के प्रतिनिधियों ने डायरेक्टर इंचार्ज भिलाई इस्पात संयंत्र के नाम से संबोधित हड़ताल नोटिस, मुख्य महाप्रबंधक आईओसी राजहरा को सौंपा । इसके साथ ही यूनियनों ने घोषणा की है कि जल्द ही खदान के सभी विभागों का संयुक्त रूप से दौरा कर हड़ताल को मुकम्मल सफल बनाने का अभियान प्रारंभ कर दिया जाएगा ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3