ग्राम पंचायत सारधा में जर्जर हो रहे पुराने प्राथमिक विद्यालय भवन से निकलने वाले सामानों की नीलामी की गई
आज दिनाँक 18/01/24 , गुरुवार को बिल्हा स्थित ग्राम पंचायत सारधा में जर्जर हो रहे पुराने प्राथमिक विद्यालय भवन से निकलने वाले सामानों का नीलामी किया गया जिसमे सीताराम निर्मलकर की बोली सबसे ज्यादा 56200₹ रही ,पंचायत की सरपंच श्री कोमल निर्मलकर ने बताया कि जर्जर हो रहे भवन से स्कूल में पढ़ने वाले छोटे छोटे बच्चो को हानि होने की संभावना बढ़ गई थी , जिससे आदेशानुसार तोड़वाया जायेगा।
नीलामी के समय पंचायत के सरपंच कोमल निर्मलकर ,उपसरपंच अमित निर्णेजक,सभी पंचगण एवम ग्राम के सदस्य पुनाऊराम , शिवकुमार उपाध्याय , सुरेश मरकाम , शुभम् निर्मलकर ,देवेश मिश्रा , भागवत श्रीवास , लखन कौशिक, धर्मेंद्र कौशिक , सीताराम निर्मलकर , त्रिलोकी ,ओमकार , मनीराम निर्मलकर , सुमित , एवम ग्राम के अन्य लोग भी मौजूद रहे।
श्री शुभम् निर्मलकर जी की खबर