छतीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संयुक्त संचालक दुर्ग से मिला
हिन्दी विषय मे शिक्षक पद पर पदोन्नति, पदस्थापना संशोधन मामले में वेतन भुगतान, पीटीआई के पदोन्नति शीघ्र करने की रखी मांग
शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं को लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन मोहला मानपुर अ.चौकी के प्रतिनिधिमंडल एवं मोहला मानपुर अ.चौकी के जिलाध्यक्ष श्रीहरी के नेतृत्व में शिक्षा संभाग दुर्ग के संयुक्त संचालक गिरधर कुमार मरकाम से मुलाकात की । संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा संभाग दुर्ग के संचालक श्री गिरधर कुमार मरकाम से हिंदी विषय के सहायक शिक्षकों की पदोन्नति उपरांत शिक्षक पद पर पदस्थापना, व्यायाम शिक्षकों की पदोन्नति तथा सहायक शिक्षक से शिक्षक पद पर पदोन्नति पश्चात पदस्थापना में संशोधन निरस्त होने से पीड़ित शिक्षकों के चार माह का लंबित वेतन भुगतान अति शीघ्र करने की मांग संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा रखी गई । जिस पर संयुक्त संचालक महोदय के द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर से दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन मिलने तक उपरोक्त मांगो के संबंध में अपनी असमर्थता जताई एवं बहुत जल्द हिंदी साहित्य पदोन्नत शिक्षकों का पदस्थापना हेतु त्वरित कॉउंसलिंग करने का आस्वाशन दिया।
संचालक से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में मोहला मानपुर अ.चौकी के जिला अध्यक्ष श्रीहरी, उदेराम प्रेमन,जनक आर्य,बलवन्त हिरवानी,पूरण यादव,ब्रिनाल शोरी,मुकेश्वरी ठाकुर,प्रतिमा साहु, सुरेश राव,प्रवीण साहू,कंचन सोनवानी,पवन कुमार कुलदीप,राजेंद्र धलेंद्र उपस्थित रहे।