तिल्दा नेवरा: सड़क दुर्घटना मे फिर एक मौत, मृतक माँ ने मरते दम तक नहीं छोड़ा बच्चे को

तिल्दा नेवरा: सड़क दुर्घटना मे फिर एक मौत, मृतक माँ ने मरते दम तक नहीं छोड़ा बच्चे को

तिल्दा नेवरा: सड़क दुर्घटना मे फिर एक मौत, मृतक माँ ने मरते दम तक नहीं छोड़ा बच्चे को

तिल्दा नेवरा: सड़क दुर्घटना मे फिर एक मौत, मृतक माँ ने मरते दम तक नहीं छोड़ा बच्चे को


दिनांक 10/01/24 को मोटर सायकल क्रमांक CG 04 MB 5669 को चलातें हूए रायपुर से सुंदरावन अपने गांव जा रहे संतोष कुर्रे अपनी पत्नी नंद कुमारी कुर्रे, छोटा लडका तनमय कुर्रे को पीछे बिठा कर गांव जा रहा था और जैसे ही बंगोली के पास मेन रोड पर पहुंचा था कि पीछे से आती हूई ट्रक क्र० CG 22 M. 9061 के चालक ने तेजी एवं लापरवाही पूर्वक अपने वाहन को चलाकर उनके मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे संतोष के कमर मे एवं उसके छोटे लडका तनमय को मामूली चोट आयी है,वहीँ उनकी पत्नी नंद कुमारी कुर्रे के सिर, चेहरा में गंभीर चोट लगने से मौके पर उसकी मृत्यु हो गयी। तथा मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीँ ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।

वहीँ आसपास के लोगो ने बताया की गिरते वक़्त भी मृतक माँ ने अपने बच्चे को बचाने के लिए पूरी कोशिश की जिसके कारण उसका बच्चा सुरक्षित रह गया वहीँ महिला की मौके पर हि मृत्यु हो गई.

वहीँ खरोरा पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 279, 337, 304-ए भादवि के तहत मामला दर्ज किया है।


श्री दिलिप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3