संत समागम मेला के शुभारंभ पर निकली शोभायात्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी ने किया स्वागत

संत समागम मेला के शुभारंभ पर निकली शोभायात्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी ने किया स्वागत

संत समागम मेला के शुभारंभ पर निकली शोभायात्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी ने किया स्वागत

संत समागम मेला के शुभारंभ पर निकली शोभायात्रा, राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी ने किया स्वागत


गुरु का आशीर्वाद लेकर, की क्षेत्रवासियों के खुशहाली की कामना 

शहर के सिग्नल चौक में सर्व हिंदू सनातन संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश ने शोभा यात्रा का आतिशबाजी व पुष्प वर्षा से किया भव्य स्वागत

मेघू राणा बेमेतरा:  पंथ श्री हुजुर उग्र नाम साहब की स्मृति में चार दिवसीय संत समागम मेला का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्व हिंदू सनातन संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश तिवारी ने गुरु का आशीर्वाद लेने के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए । राष्ट्रीय अध्यक्ष व उनके समर्थकों ने सिग्नल चौक के पास शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा व आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान शोभायात्रा में शामिल हजारों कबीर पंथियों को फल वितरण किया गया। 

कबीरपंथियों के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में गुरु भानुप्रताप साहब के स्वागत पश्चात सिग्नल चौक के पास से शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों कबीरपंथी शामिल हुए। शोभा यात्रा में सैकड़ों महिलाएं कलश धारण किए हुए थे। वही छत्तीसगढ़ी पारंपरिक नृत्य कर्मा, राउत, सुआ, पंथी आदि के लोक कलाकार प्रस्तुति दे रहे थे। फूलों से सजे ट्रैक्टर ट्राली में गुरु गोसाई सवार हुए। जहां शोभायात्रा में शामिल हजारों कबीर पंथियों का अभिवादन स्वीकार करते हुए, मेला स्थल ग्राम लोलेसरा पहुचे। उल्लेखनीय है कि इस संत समागम मेले में देश के कोने-कोने सेे संत पहुंचते हैं। 

कार्यकर्ताओं ने कबीरपंथियों का किया स्वागत, बांटा स्वल्पाहार

स्वागत के दौरान मनोज पटेल, अजय मिश्रा, पियूष शर्मा, गिरीश गबेल, नीलकंठ पटेल, सौरभ मिश्रा, मनोज सिन्हा, राजेश मार्कण्डेय, राजा शर्मा,  हर्षवर्धन वर्मा, अखिलेश मार्कण्डेय, किशनलाल साहू, रानू वर्मा, भगवती प्रसाद साहू, लेखुराम वर्मा, मनोज यदु, सज्जू विश्वकर्मा, लेखराम वर्मा, हिरून साहू, कामदेव सिन्हा, देवा साहू, पारस जयसवाल, विक्की चौबे, महेश्वर पटेल, प्रेम वर्मा, कैलाश वर्मा,राजू साहू, मनीष साहू, भानुप्रताप साहू, राहुल साहू, वाशु साहू, साहिल राजपुत, पियूष राजपूत, मनोज सिन्हा, नरेश राय, यशवंत टंडन, मनोज बंजारे, कमलेश साहू, टेकू यदु, वैभव यादव, दुकलहा साहू, लीलाराम साहू, कोमल साहू आदि उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3