दल्ली राजहरा: झरिया धोबी समाज दल्ली राजहरा परिक्षेत्र के पदाधिकारीयो ने संसद मोहन मांडवी से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने पर बधाई दी एवं सामाजिक गतिविधियों के लिए की आर्थिक मांग...
झेरिया धोबी समाज परिक्षेत्र दल्ली राजहरा के पदाधिकारियों ने अपने परिक्षेत्रीय अध्यक्ष प्रेम सिंह निर्मलकर के नेतृत्व में कांकेर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद मोहन मंडावी से कांकेर जिला मुख्यालय स्थित गोविंदपुरा सांसद निवास स्थान में मुलाकात कर छत्तीसगढ मे प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बनने एंव नववर्ष 2024 की हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं दीं ।
साथ ही समाजिक बुद्धिजीवियों एंव समाजसेवियो ने धोबी समाज समाजिक भवन संधारण जीर्णोद्धार एंव भवन में दुसरी मंजिल भवन निर्माण कार्य हेतु 08 लाख रुपये सांसद निधि से प्रदान करने , एंव धोबी समाज को अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौपा । इस अवसर पर झेरिया धोबी समाज के अध्यक्ष प्रेम सिह निर्मलकर , निर्णायक तुकाराम निर्मलकर, सलाहकार नरेश रजक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भुवनेश्वर निर्मलकर, कनिष्ठ उपाध्यक्ष आंनद निर्मलकर, सचिव मनमोहन निर्मलकर, सहसचिव गणेश निर्मलकर, एंव कोषाध्यक्ष भूषण कुमार निर्मलकर उपस्थित थे l लोकसभा सांसद मोहन मंडावी ने झरिया धोबी समाज के सभी पदाधिकारी की मांग को गंभीरता से लेते हुए आगामी भविष्य में धोबी समाज को अच्छी दशा दिशा एवं इन मांगों पर प्रमुखता से विचार करने का आश्वासन दिया है l