मांढर में धेनुमानस गौकथा में उमङी श्रद्धालुओं की भीङ

मांढर में धेनुमानस गौकथा में उमङी श्रद्धालुओं की भीङ

मांढर में धेनुमानस गौकथा में उमङी श्रद्धालुओं की भीङ

मांढर में धेनुमानस गौकथा में उमङी श्रद्धालुओं की भीङ


भारतीय गौक्रांति मंच रायपुर के आयोजन में ग्राम मांढर में शिवेन्द्र साहू के संयोजन में चल रहे भारत भूमि से गौहत्या का कलंक समाप्त करने व गौमाता को राष्ट्र माता का संवैधानिक रुप से दर्जा दिलाने के लिए संकल्पित 16 तारीख से चल रहे धेनुमानस कथा में गौ क्रांति के अग्रदूत श्री गोपालमणि महाराज जी के श्रीमुख से कथा का रसपान करने भारी संख्या में लोग पहुंच रहे है।

सुबह 07 बजे से कामधेनु महायज्ञ एवम् दिव्य गौ कथा दोपहर 02 बजे से 05 बजे तक संपन्न हो रहा है। यह कथा 16 जनवरी से 20 जनवरी तक मांढर नया ग्राम पंचायत के पास हो रहा है। 

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक शिवेन्द्र साहू ने लोगो से आग्रह किया है की इस पावन कथा का श्रवण कर गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए सभी को एक मंच पर आकर आवाज बुलंद करे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3