प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती के पात्र एवम चयनीय अभ्यर्थियों ने छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (तकनीकी शिक्षा एवम रोजगार विभागीय मंत्री) जी से मुलाकात कर जल्द ही नियुक्ति पत्र प्रदान करने हेतु ज्ञापन सौंपा:-
मेघू राणा रायपुर।रोजगार एवम प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती के चतुर्थ चरण के पात्र/चयनित अभ्यर्थियों एवम प्रथम, द्वितीय, तृतीय चरण के रुके हुए पात्र/चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र प्रदान करने हेतु , छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित उपमुख्य्मंत्री विजय शर्मा जी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। उपमुख्यमंत्री जी द्वारा आश्वाशन दिया गया है कि जल्द ही इस पर कार्यवाही कर नियुक्ति पत्र प्रदान की जावेगी।
अभ्यर्थियों द्वारा उपमुख्यमंत्री जी को यह भी बताया गया की प्रशिक्षण अधिकारी 920 पदों की भर्ती मई 2023 से प्रक्रियाधीन है। प्रथम , द्वितीय, तृतीय चरण के कुछ पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देना शेष है। तथा चतुर्थ चरण के पात्र अभ्यर्थियों की DVC हो चुकी है और नियुक्ति पत्र देना बाकी है। तत्कालीन समय में इस राज्य में अचार संहिता लगने के कारण नियुक्ति पत्र नही दिया गया है।
प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती के पात्र अभ्यर्थियों ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ( तकनीकी शिक्षा एवम रोजगार विभागीय मंत्री ) जी से मुलाकात कर जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र प्रदान करने हेतु गुहार लगाई है।