दल्लीराजहराः- उत्कल समिति में ओड़िया समाज के द्वारा 31 दिसम्बर की संध्या साल की बिदाई एवं आने वर्ष 2024 के स्वागत के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया

दल्लीराजहराः- उत्कल समिति में ओड़िया समाज के द्वारा 31 दिसम्बर की संध्या साल की बिदाई एवं आने वर्ष 2024 के स्वागत के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया

दल्लीराजहराः- उत्कल समिति में ओड़िया समाज के द्वारा 31 दिसम्बर की संध्या साल की बिदाई एवं आने वर्ष 2024 के स्वागत के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया

दल्लीराजहराः- उत्कल समिति में ओड़िया समाज के द्वारा 31 दिसम्बर की संध्या साल की बिदाई एवं आने वर्ष 2024 के स्वागत के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया


दल्लीराजहराः- उत्कल समिति में ओड़िया समाज के द्वारा 31 दिसम्बर की संध्या साल की बिदाई एवं आने वर्ष 2024 के स्वागत के उपलक्ष्य में एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके चीफ गेस्ट एसजेएसपीएल से एसके राउतराय एचआर एडमीन हेड थे। कार्यक्रम का शुभारंभ चीफ गेस्ट के द्वारा भगवान जगन्नाथ के तेल चित्र पर पुष्प, गुलाल धुप दीप प्रज्वल्लित कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत ओड़िया स्वागत गीत के माध्यम से किया गया। चीफगेस्ट द्वारा समाज को संबोधित करते हुए कहा कि ओड़िया समाज हमें मुख्य अतिथि से सम्मानित कर गौरवान्वित किया गया हम समाज को आगे बढ़ाने के लिए व समाज हित हमेशा तत्पर रहेगें इसके साथ सभी समाज के समस्त सदस्यों महिलाओं बच्चों तथा नगर के समस्त गणमान्य नागरिकों को साल के अंतिम बिदाई एवं आने वाला वर्ष 2024 की मंगलकामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में ओड़िया समाज के नये सदस्य एसजेएसपीएल के एचआर एडमीन हेड एसके राउतराय एवं राधाकृष्णन पटनायक एजीएम को सदस्यता ग्रहण कर ओड़िया समाज में शामिल किया गया। आगे विभिन्न मनोरंजक खेल प्रतियोगिता कुर्सी दौड़, गोली चम्मच, गीत व नृत्य सहित अन्य छोटे छोटे खेल प्रतियोगिता के साथ साल की बिदाई एवं नव वर्ष 2024 की स्वागत का हर्षोल्लास के साथ मनोंरंजक उत्सव मनाया गया खेल में प्रमुख रूप से ओड़िया समाज के महिला एवं छोटे छोटे बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। समाज के सभी वर्ग के लोग एक जगह एकत्रित होकर गीत व नृत्य कर हर्षोलास के साथ ही समाज के लोग एक दुसरे को गले लगाकर व सहर्ष अभिवादन के साथ नव वर्ष की बधाई शुभकामना संदेश दिये। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतियोगियों को चीफ गेस्ट एसके राउतराय एचआर एडमीन हेड के कर कमलों से पुरस्कार वितरण कर उज्वल भविष्य की शुभकामना दिया गया। 

 
इस कार्यक्रम में एसजेएसपीएल के एचआर एडमीन हेड एसके राउतराय एवं एजीएम राधाकृष्णन पटनायक का प्रमुख योगदान रहा। समाज के राजेन्द्र बेहरा, विजय कुमार भंजा, राज किशोर मोहंती, चंन्द्र शेखर , दीपक पटनायक, अशोक बेहरा, प्रमोद चैधरी, टी कांता राव, भगवान बिसोई, एम सुतार, दशरथ महंत, प्रमोद नायक , मिहिर सुआंई सहित समाज के महिला एवं बच्चे उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3