दल्लीराजहरा: सामुहिक आदर्श विवाह साहू समाज की देन - तोरण लाल साहू

दल्लीराजहरा: सामुहिक आदर्श विवाह साहू समाज की देन - तोरण लाल साहू

दल्लीराजहरा: सामुहिक आदर्श विवाह साहू समाज की देन - तोरण लाल साहू

दल्लीराजहरा: सामुहिक आदर्श विवाह साहू समाज की देन - तोरण लाल साहू
 
परीक्षेत्रीय साहू समाज टाउनशिप ए एवं टाउनशिप ने मनाया पारिवारिक मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 


तहसील साहू समाज दल्ली राजहरा से संबंध परि क्षेत्रीय साहू समाज टाउनशिप ए एवं बी का पारिवारिक मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह स्थानीय ओपन एयर थिएटर राजहरा में संपन्न हुआ l सर्वप्रथम साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा की पूजा अर्चना किया गया l कार्यक्रम दो पाली में संपन्न हुआ प्रथम पाली में खेलकूद का आयोजन किया गया l जिसमें बालक बालिका गोली चम्मच प्रथम मानव द्वितीय अदिति साहू बाल थ्रोइंग प्रथम कुमारी वंदना साहू महिला वर्ग सेक्टर दौड़ प्रथम श्रीमती कल्याणी साहू द्वितीय श्रीमती रेखा साहू पुरुष वर्ग प्रथम भुवन साहू द्वितीय भैंसज साहू बालिका वर्ग प्रथम कुमारी टेसू साहू द्वितीय मेघना साहू बाल पासिंग महिला वर्ग प्रथम श्रीमती भेगन साहू द्वितीय श्रीमती आशा साहू पुरुष वर्ग भैंसज साहू द्वितीय जालंधर साहू बालक बालिका वर्ग में प्रथम मानव साहू द्वितीय हर्षित कुमार साहू मोमबत्ती दौड़ युगल में प्रथम श्रीमती दामिनी सत्यवान साहू द्वितीय श्रीमती धरमीन मुरलीधर साहू विजेता रहा l 

द्वितीय पाली में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि युवराज साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ राजहरा एवं विशिष्ट अतिथि तोरण लाल साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ बालोद वा रेखु राम साहू श्यामलाल साहू श्रीमती अंजू साहू श्रीमती दामिनी साहू मंचस्थ थे l परीक्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत साहू के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया l अतिथि उद्बोधन में अतिथियों के द्वारा सामाजिक नियमावली का पालन और समाज में एकता बनाए रखने के लिए कहा गया l

  
विशिष्ट अतिथि तोरण लाल साहू ने अपने अतिथि उद्बोधन में कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपने परिवार से और अपने काम से समय निकालकर अपना दायित्व निभाना चाहिए तभी हमारा समाज आगे बढ़कर उन्नति करेगा l आज ऐसे कई कार्य हमारे साहू समाज ने समाज के उत्थान के लिए किए हैं l जो अन्य समाज के लिए एक उदाहरण बनकर रह गया है l हमारे साहू समाज की ही देन है l आदर्श विवाह जिसे सरकार के द्वारा अपना कर खर्चीली शादी से बचाने और निर्धन लोगों की मदद के लिए विभिन्न तरह के आयोजन कर रहे है l सबसे पहले साहू समाज ने पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित कर समाज में एक जुटता लाने का प्रयास किया था l जिसे अन्य समाज के लोगों ने भी अपना कर सामाजिक मिलन समारोह का आयोजन कर रहे हैं l समाज ने अपने नियमावली में समय के अनुसार कई अति आवश्यक बदलाव किए हैं l जिसका पालन करना हम सभी सदस्यों के लिए आवश्यक है l माताओ के सम्मान के लिए शादी में बेटे की मोर सोपना अक्षरा देना l पति की मृत्यु हो जाने पर चूड़ी घर में उतरना जैसे नियम में संशोधन कर माताओ को सम्मान दिया गया है l मृत्यु भोज को भी पूर्ण खत्म करने का प्रयास समाज की ओर से किया जा रहा है l इसलिए मृत्यु भोज को स्वैच्छिक कर इसमें सात्विक भोजन दाल चावल और सब्जी मात्र रखा गया है l शादी विवाह में खर्च कम करने के लिए बरातियो और सगाई में अतिथियों की संख्या में कमी लाने के लिए संख्या निर्धारित गई है l अतिथि उद्बोधन में तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा के अध्यक्ष युवराज साहू ने समाज में एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए सभी से अपील की उन्होंने अतिथि उद्बोधन में कहा कि आप देख सकते हैं कि एक तिनका का कोई मोल नहीं रहता यदि यही छोटी-छोटी तिनका मिलकर एक मोटा गुच्छा का रूप बना ले तो एक झाड़ू का रूप ले लेता है l जिसमें एकता होने से कोई उसे तोड़ नहीं सकता l यही हमारी समाज हमें सिखाता है कि एक दूसरे का सहयोग करें और समाज को आगे बढ़ाने के लिए मदद करें l मैं दोनों परी क्षेत्रीय अध्यक्षों को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं आप दोनों ने पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन कर समाज में एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए बहुत बेहतर प्रयास किया है l इस तरह का आयोजन से हमें एक दूसरे को जानने पहचानने का मौका मिलता है l  

अतिथियों के द्वारा अपने उद्बोधन में सामाजिक नियमावली एवं अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दिया गया l प्रतिभा सम्मान के अंतर्गत 12वीं में प्रथम तितिक्षा साहू द्वितीय अंशिका साव दसवीं में प्रथम पुर्वेश साहू का सम्मान प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र के द्वारा किया गया l बच्चों एवं महिलाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति किया गया l बच्चों के द्वारा छत्तीसगढ़ी गीतों के धुन पर नृत्य किया गया जिसमें प्रमुख रूप से बस्तरिया गीत जिसमें बस्तर रीलो गीत पर बेहतर प्रस्तुति दी गई l मोर बर ले देना राजा सोने की नथली , का बच्चों ने बेहतर प्रस्तुति देकर तालियां बटोरी l मात् शक्तियों के द्वारा भी रघुपति राघव राजा राम जैसे भक्ति संगीत के धुन पर नृत्य कर बेहतर प्रस्तुति दिया गया l 

कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम साहू एवं आभार पीयूष साहू परिक्षेत्रीय अध्यक्ष टाउनशिप बी के द्वारा किया गया l कार्यक्रम में मुख्य रूप से घना राम साहू घनश्याम साहू शीतल साहू गजाधर विष्णु तेज प्रताप जीवन विनोद हिरेन्द्र सोनू राम परमानंद नूतन अश्वनी पिगेस केदार संतराम मुरलीधर रोहित नरेंद्र सुमित हेमलता विमला हेमपुष्पा नोमेश्वरी मंजू उषा माया रेखा कस्तूरी रुचि रंजना ओम तरुना मीणा भूमिका पुष्पा भामिनी आशा धरमीन निर्मला एवं अन्य सामाजिक सदस्य उपस्थित थे l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3