दल्लीराजहरा: शिव संस्कार धाम के शिव भक्तों के द्वारा अयोध्या में रामलला की स्थापना का आमंत्रण पत्र बांटा गया

दल्लीराजहरा: शिव संस्कार धाम के शिव भक्तों के द्वारा अयोध्या में रामलला की स्थापना का आमंत्रण पत्र बांटा गया

दल्लीराजहरा: शिव संस्कार धाम के शिव भक्तों के द्वारा अयोध्या में रामलला की स्थापना का आमंत्रण पत्र बांटा गया

दल्लीराजहरा: शिव संस्कार धाम के शिव भक्तों के द्वारा अयोध्या में रामलला की स्थापना का आमंत्रण पत्र बांटा गया 


अयोध्या भव्य मंदिर में भगवान श्री रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर को विशेष बनाने के लिए शिव संस्कार धाम सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा घर-घर जाकर अक्षत एवं आमंत्रण बांटा गया और साथ ही दल्ली राजहरा में भी भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री संस्कार धाम में विशेष तैयारी की जा रही है l मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के धर्म नगरी अयोध्या में स्थापना के अवसर पर निमंत्रण देने के लिए दल्ली राजहरा में शिव संस्कार धाम से अक्षत वितरण और निमंत्रण पत्र देने के लिए यात्रा निकल गई l जिसके तहत शिव संस्कार धाम से वार्ड क्रमांक 4 से लेकर जैन भवन चौक से मार्केट से होते हुए गुप्ता चौक मां शीतला मंदिर होते हुए वार्ड 26 वार्ड 22 सभी जगह अक्षत का वितरण किया गया l भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर का प्रतीकात्मक फोटो और आमंत्रण पत्र बांटा गया है l 

लोग भगवान राम की जयकार करते हुए , मेरे घर राम आए हैं सजा लो फिर से थाली जैसे राम भक्ति गीत गाकर अक्षत बांट रहे थे l तो अक्षत लेने वाले भी इसे भगवान राम की नगरी अयोध्या का निमंत्रण पत्र मानकर अपने सिर पर लगाकर स्वीकार कर रहे थे l शिव संस्कार धाम के अध्यक्ष निलेश श्रीवास्तव ने कहा कि जब भगवान राम 14 वर्ष की वनवास काट कर अयोध्या वापस लौटे थे l तब जन- मानस के द्वारा अपने घरों में दिवाली मनाई गई थी l तब घरों में मिट्टी के दिये से उजाला किए गए थे और घरों में मीठे पकवान बने थे lअब भगवान राम फिर से 500 वर्ष के बाद अयोध्या में विस्थापित हो रहे हैं l तब राजहरा में भव्यता से दिवाली मनाया जाना चाहिए l हर हिंदुओं का कर्तव्य है कि उस दिन अपने घरों में दीप जलाएं और विद्युत झालर से सजाए कि हमारे आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम अयोध्या में विराजमान हो गए हैं l जिसके स्थापना के लिए हमारे पूर्वज अनगिनत बलि दे चुके हैं माताएं त्रासदी झेली हैं l अब भारतीय जनता पार्टी के सरकार जिसमें महानायक के रूप में मोदी जी का आगमन हो चुका हैl l अब फिर हम जय श्री राम के नारे के उद्बोधन के साथ राम राज्य की कल्पना कर सकते हैं l 

शिव संस्कार धाम के कोषाध्यक्ष हेमशंकर साहू ने कहा कि यह समय है उन लोगों के लिए है l जिनके पूर्वज या वह स्वयं जो डर भय और लालच में अपने सनातन धर्म को छोड़कर अन्य धर्म अपना लिए थे l मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पुनर्स्थापना के साथ आप अपने धर्म को आत्मसात कर हिन्दुत्व में वापस लौटने का सुनहरा मौका पा सकते है l अक्षत वितरण में शिव भक्त हेमशंकर साहू सुशील गुप्ता जे आर यादव जी प्रदीप कुमार साहू परदेसी राम देवांगन पांडे जी मदन देवांगन सोनिया सिंह और शिव भक्त मौजूद थे!

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3