सरस्वती शिशु मंदिर में विभिन्न खेलों का आयोजन
खरोरा: सरस्वती शिशु मंदिर खरोरा में आज दिनांक 17 जनवरी 2024 दिन बुधवार को कक्षा अरुण से द्वितीय तक के छात्र-छात्राओं का एक दिवसीय शिशु नगरी कार्यक्रम रखा गया । जिसमें उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त आचार्य चेतन प्रसाद द्विवेदी विशेष अतिथि के रूप में रोहित वर्मा तथा विद्यालय के प्राचार्य अश्वनी पाटकर के द्वारा मां सरस्वती , ओम एवं मां भारती के छाया चित्र पर प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
अतिथियों का स्वागत तिलक पुष्प गुच्छ व श्रीफल भेंट कर किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया तत्पश्चात अरुण से द्वितीय तक के छात्र-छात्रा का खेल मेंढक दौड़ ,कुर्सी दौड़, बाल्टी में गेंद डालना, फुगड़ी तृटंगी दौड़ रखा गया माता के लिए खेल कुर्सी दौड़ एवं गुब्बारा फुलाना आदि खेल रखा गया तत्पश्चात समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रामकुमार वर्मा विभाग समन्वयक रायपुर विभाग शिशु वाटिका प्रांत प्रमुख ,श्रीमती नीलम एक्का (प्रधान पाठक कन्या शाला खरोरा) श्रीमती सुरेखा शर्मा (अध्यापिका )उपस्थित रही । स्वागत के उपरांत कक्षा अरुण से प्रथम तक के छात्र-छात्राओं द्वारा के द्वारा भाव नृत्य झांकी की मनमोहक प्रस्तुति दी गई ।
इस प्रकार से एक दिवसीय शिशु नगरी कार्यक्रम सभी आचार्य दीदी के सहयोग से संपन्न हुआ। जिसमें 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया 100 अभिभावक माताएं एवं 50 गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेl प्राचार्य अश्वनी पाटकर के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ,अभिभावक माता-पिता जनों का आभार व्यक्त किया गया साथ विद्यालय के आचार्यगण एवं कार्यक्रम सहयोग प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर