घर-घर जाकर दिया जा रहा है भगवान श्री राम जी का आमंत्रण

घर-घर जाकर दिया जा रहा है भगवान श्री राम जी का आमंत्रण

घर-घर जाकर दिया जा रहा है भगवान श्री राम जी का आमंत्रण

घर-घर जाकर दिया जा रहा है भगवान श्री राम जी का आमंत्रण 


श्री राम मंदिर निर्माण अयोध्या में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण सेक्टर 2 सड़क नंबर 1 से सड़क नंबर 24 तक श्री राम भक्तों के द्वारा निमंत्रण घर-घर जाकर दिया जा रहा है ढोल नगाड़े बजे बैनर झंडा जय जय श्री राम के नारे के साथ श्री राम भक्त महिलाएं मंडल पुरुष सैकड़ो की संख्या में जाकर घर-घर निमंत्रण दे रहे हैं 

सेक्टर 2 वार्ड संयोजक सुभाष महाराणा प्रशांत कुमार क्षीरसागर जी के द्वारा प्रत्येक घर में जा जाकर अक्षत के साथ अयोध्या में श्री राम जी के मंदिर की फोटो एवं निमंत्रण पत्र दिया गया शोभा यात्रा भी निकल गई सभी राम भक्तों ने जय जय श्री राम के नारे लगाए सीताराम सीताराम जय राम जय राम जय घोष जय घोष किया गया

प्रभु श्री राम भक्तों ने अनुरोध किया है 22 जनवरी 2024 घर के द्वारा को सजाएंगे भगवान श्री रामचंद्र जी की आगमन पर सुंदर रंगोली सजाएंगे दीपों की माला फूलों की माला सजाएंगे फूल और आम के पत्तों का तोरण से मुख्य द्वार पर तोरण लगाएंगे घर पर मिठाई बनाकर प्रसाद का भोग लगाइए पटाखे फोड़ेंगे घर के पास मंदिर राम भक्तों को एकत्रित कर भजन कीर्तन प्राण प्रतिष्ठा शंकर शंक ध्वनि बजाना घंटी बजाना आरती नए कपड़े पहनकर इस साल दोबारा दिवाली मनाने का अवसर 500 साल के इंतजार के बाद आ रहा है l

भगवान श्री रामचंद्र जी की आरती पूजा पाठ कर आशीर्वाद लेंगे जय जय जय श्री राम जय जय श्री राम के साथ सभी राम भक्तों को प्रसाद वितरण करेंगेअक्षत कलश यात्रा में मुख्य रूप भक्तों का जो योगदान रहा उनके नाम है , सुभाष महाराणा, बृजेश मिश्रा, प्रमोद , श्रीनू, तिरु , योगेश , महेश केसरवानी, गुरु, श्रीनिवास, प्रशांत क्षीरसागर, सुभाष पटेल, राजेश राव तथा बहनों में राधा मिश्रा , ललिता , उषा का विशेष योगदान रहा।


श्री प्रशांत क्षीरसागर जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3