श्री राम जानकी पादुका पूजन - अभूतपूर्व सौभाग्य -गणेश शंकर मिश्रा

श्री राम जानकी पादुका पूजन - अभूतपूर्व सौभाग्य -गणेश शंकर मिश्रा

श्री राम जानकी पादुका पूजन - अभूतपूर्व सौभाग्य -गणेश शंकर मिश्रा

श्री राम जानकी पादुका पूजन - अभूतपूर्व सौभाग्य -गणेश शंकर मिश्रा

अशोक वाटिका से भगवान श्री राम की चरण पादुका पहुँची आदर्श ग्राम मूरा में किया स्वागत


खरोरा--500 वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद 22 जनवरी 2024 को सनातनियों के अटूट आस्था का केंद्र अयोध्या धाम में जगत प्रसिद्ध नवनिर्मित श्रीराम लला के भव्य मंदिर की प्राण -प्रतिष्ठा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भव्यता प्रदान करने , जन-जन तक उसके ऐतिहासिक, धार्मिक महत्व को प्रतिपादित करने तथा देशवासियों की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने , रामचरित मानस से जुड़े तर्कसंगत तथ्यों ,घटनाओं,प्रसंगों के जीवंत स्वरूप को जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य से निरंतर अनेक धार्मिक, आध्यात्मिक यात्राएं एवं आयोजन गतिमान हैं इसी तारतम्य में पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त एवं छ. ग. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित लखन लाल मिश्र के सुपुत्र श्री गणेश शंकर मिश्रा के विशेष आमंत्रण पर श्रीराम जानकी पादुका पूजन यात्रा आज उनके गृहग्राम मूरा पँहुची ।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं.लखन लाल मिश्र परिसर में मिश्रा परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों ऊर्जावान युवाओं ने भगवा ध्वज लहराते हुए जय जय श्रीराम के नारों व जयघोष एवं रामधुनी दल द्वारा कर्णप्रिय राम भजनों के साथ चरण पादुका एवं प्रभारी संतों का भावपूर्ण अभिनंदन किया गया,स्वस्ति वाचन के साथ श्री मिश्रा ने धर्मपत्नी ------- पुत्र पीयूष पुत्री----------,सौरभ विश्वनाथ प्रताप मिश्रा,एवं परिवार के साथ चरण पादुका को मस्तक पर धारण कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश को जन जन तक पहुंचाने व उन्हें अयोध्या धाम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण देने ग्राम भ्रमण किया ।
तत्पश्चात जन दर्शनार्थ एवं पूजनार्थ पवित्र परिसर में स्थापित कर वैदिक रीति से प्रकाण्ड पंडितों के सानिध्य में दीप प्रज्वलित कर विधिवत पादुका पूजन किया गया ।

इस अवसर पर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं एवं उनकी अभूतपूर्व सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि श्री मोदी ने भारत को विश्वपटल पर प्रथम पंक्ति में स्थापित कर वैश्विक व्यवस्था में भारत के ऐतिहासिक, धार्मिक ,राजनीतिक महत्व को प्रतिपादित करने में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है,अयोध्या धाम में नवनिर्मित विश्व प्रसिद्ध भव्य श्रीराम मंदिर 140 करोड़ देशवासियों के अलावा विदेशों में निवासरत हिंदुओं के सम्मान का प्रतीक है।

उन्होंने तत्कालीन दक्षिण कौशल का उल्लेख करते हुए चंदखुरी में निर्मित एशिया के एकमात्र कौशिल्या मंदिर को प्रदेश वासियों का सौभाग्य बताया ,माता कौशल्या को छत्तीसगढ़ की बेटी होने के नाते श्रीराम को छत्तीसगढ़ वासियों का भांजा बताया,श्री मिश्रा ने कहा कि श्रीराम जानकी पूजन से जीवन धन्य हुआ ,यह दुर्लभ संयोग हमारा सौभाग्य है कि अयोध्या धाम के गर्भगृह में स्थापित की जाने वाली चरण पादुका के दर्शन एवं पूजन का अवसर सुलभ हो पाया उल्लेखनीय है कि 15 दिसंबर 2023 को अशोक वाटिका श्रीलंका से निकली यात्रा 44 दिनों में श्रीराम वनगमन पथ से गुजरती हुई 10 हजार किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर 19 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम पहुँचेगी ।

कार्यक्रम का प्रभावी संचालन दौलत धुरंधर ने किया
पूजन में काली शक्ति पीठ के पंडित पाठक जी,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डोगेन्द्र नायक, गोरक्षा संघ के राजकुमार ठाकुर,अरविंद ठाकुर,मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष द्वय डोमार धुरंधर, छगन यादव, सीटू भाटिया,सुनील नायक, दीपक धनकर, प्रेमप्रकाश निषाद, मारुतिनंदन वर्मा,सविता चंद्राकर, खेमनाथ नायक, विजय केसरवानी, चितावर जायसवाल,सरजू साहू, नीलकंठ वर्मा, भगबली ध्रुव,केंवरा वर्मा,नंद पाल,मुन्ना पाल सहित सैकड़ों की संख्या में स्वयं सेवक संघ,भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, ग्रामवासी व अंचल के भक्तजन व मंडलियां शामिल हुई।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3