बेमेतरा जिले के थाना साजा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिरनपुर में पुलिस सहायता केन्द्र का नवनिर्मित भवन का किया गया लोकार्पण।

बेमेतरा जिले के थाना साजा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिरनपुर में पुलिस सहायता केन्द्र का नवनिर्मित भवन का किया गया लोकार्पण।

बेमेतरा जिले के थाना साजा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिरनपुर में पुलिस सहायता केन्द्र का नवनिर्मित भवन का किया गया लोकार्पण।

बेमेतरा जिले के थाना साजा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिरनपुर में पुलिस सहायता केन्द्र का नवनिर्मित भवन का किया गया लोकार्पण।
 
नवनिर्मित भवन लोकार्पण के दौरान आस-पास के ग्रामवासी सहित 500 लोग हुये शामिल


मेघू राणा साजा। साजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ईश्वर साहू के मुख्यआतिथ्य में एवं भावना गुप्ता (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक बेमेतरा व गणमान्य नागरिक की उपस्थित में मॉ सरस्वती की पुजा अर्चना कर बेमेतरा जिले के थाना साजा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बिरनपुर में पुलिस सहायता केन्द्र का नवनिर्मित भवन का रिबन काट कर लोकार्पण किया गया। 
      
विधायक ईश्वर साहू जी ने कहा कि ग्राम बिरनपुर में पुलिस सहायता केन्द्र का नवनिर्मित भवन का लोकापर्ण होने से निश्चित तौर पर क्षेत्र वासियों को सुविधा मिलेगी और अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो पर अंकुश लगेगा। साथ ही पुर्व में हुये घटना के संबंध में बताते हुए आपसी भाई चारे के साथ रहकर शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं आम जनता की परेशानीयो का समाधान करने के उद्देश्य से पुलिस सहायता केन्द्र का नवनिर्मित भवन का लोकापर्ण किया गया है। 

      
 एसपी बेमेतरा भवना गुप्ता (भा.पु.से.) ने कहा कि क्षेत्र में अपराध नियंत्रण करने हेतु एवं आम जनताओं की समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से पुलिस सहायता केन्द्र का नवनिर्मित भवन का लोकापर्ण किया गया। निश्चित तौर पर क्षेत्र वासियों को सुविधा मिलेगी, ग्राम बिरनपुर व आसपास के ग्रामवासिय अपनी समस्या/शिकायत यहां दर्ज करा सकते है उन्हे थाना साजा जाने की जरूरत नही पडेगी। साथ ही पुर्व में हुये घटना के संबंध में बताते हुए कहा कि किसा भी असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आने तथा उन्होने अफवाहों से बचने, शांति व्यवस्था बनाये रखने, हम सब को मिलकर समस्या के समाधान की दिशा में कार्य करना है। डियुटी पर तैनात पुलिस के अधिकारी जवानों का सहयोग करने तथा साथ ही आमजन को यातायात के नियमों का हमेशा पालन करनें एवं दुपहिया वाहन चालको को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। 
    
एएसपी बेमेतरा पंकज पटेल ने पुर्व में हुये घटना के संबंध में बताते हुए कहा कि अच्छी छवि के लिए और सुरक्षा के बेहतर माहौल के लिए शांति व्यवस्था बहुत जरूरी है किसी भी के बहकावे में नहीं आना है। हरहाल में हमें सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाये रखना है।

         
उक्त कार्यक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, मनीष सिंह राजपूत रक्षित निरीक्षक बेमेतरा, मुकेश यादव थाना प्रभारी साजा, उप निरीक्षक राजकुमार साहू थाना प्रभारी परपोडी, उप निरीक्षक राकेश साहू थाना प्रभारी खम्हरिया, उप निरीक्षक यशवंत जंघेल चौकी प्रभारी देवकर, प्रधान आरक्षक विजेन्द्र सिंह राजपूत पुलिस सहायता केन्द्र बिरनपुर, ग्राम पटेल देवनारायण साहू, मनोहर साहू, भुवन साहू, उप सरपंच रूकुमलाल साहू, गंगाप्रसाद साहू, लीलाराम यदु, सचिव शिव प्रसाद जंघेल, हनुमंत साहू, भगवती साहू, गयालाल, लाला साहू, गौतरही ठाकुर, छोटुलाल, लुकराम साहू, खेमराज, लीलाराम यादव, प्रेम लाल साहू, राजकुमार साहू, ओंकार साहू, डोमार वर्मा मीनाराम सिन्हा, अश्वनी साहू, दशरथ साहू, हेम साहू, बसंत लाल साहू, दाउद खान, अजीजुददीन मोहम्मद, सेहत्तर खान एवं पंचगण, थाना साजा क्षेत्र के कोटवार एवं ग्रामीण जन, महिला, बच्चों सहित आसपास के ग्रामों से करीबन 500 ग्रामीणजन व जनप्रतिनिधीगण व इलेक्ट्रानिक प्रेस मीडिया/पत्रकार बंधुगण एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3