पातर हल्बा की पुण्यतिथि 09 को धूमधाम से भेलवापानी में मनाने की तैयारी
दुर्गूकोंदल | ब्लॉक दुर्गूकोंदल के आदिवासी हल्बा समाज गढ़ लोहत्तर के द्वारा आज 09 जनवरी पुण्यतिथि मनाने के लिए परमेश्वर दीवान गढ़ अध्यक्ष के मुख्यातिथ एवं मन्नु राम दीवान गढ़ अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्षता में आवश्यक बैठक आहूत किया गया जिसमें पातर हल्बा जी की जीवनी के बारे में ढाल सिंह पात्र जी द्वारा सगाजनों को बताया गया और युवा प्रकोष्ठ की सराहना किया गया कि आज भाग दौड़ की दुनिया में अपने समाज के पुरोधा को युवा प्रकोष्ठ याद कर रहा है साथ ही बैठक में यह निर्णय लिया गया कि गढ़ लोहत्तर के आश्रित पालीग्राम एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. सुखदेव पातर (पातर हल्बा) जी की कर्मभूमि ग्राम भेलवापानी में हर्षोल्लास के साथ 09 जनवरी 2024 को मनाया जायेगा और उनके द्वारा आजादी के लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान को जन जन तक पहुँचाया जायेगा और उनको श्रद्धांजलि दिया जायेगा जिसकी तैयारी में युवा प्रकोष्ठ एवं गढ़ लोहत्तर के सगाजन जुटे हुए है| विकास राजु नायक पूर्व अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ के द्वारा अपील किया गया है कि 09 जनवरी के कार्यक्रम में क्षेत्र भर के लोग एवं प्रदेश भर के लोगों को आमंत्रित किया गया है कि वें सभी इस कार्यक्रम में शामिल होवें और उनके योगदान को जाने विशेष अपील आदिवासी समाज के युवा साथियों से किया है कि वे आदिवासी समाज के पुरोधा स्व. सुखदेव पातर जी जिन्होंने देश के आजादी के लड़ाई का बिगुल संसाधनों के आभाव के बावजूद गांव गांव जाकर फूंका ऐसे महान विभूति को हम एक साथ श्रद्धांजलि दें | और जो नहीं पहुंच पाएंगे वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. सुखदेव पातर जी को याद करते हुए 09 जनवरी को 05 दीपक अपने घर में अवश्य जलाये और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें | बैठक में नंदकुमार गुरुवर, देवेंद्र देहारी, अभिषेक ठाकुर, पदमा भोयर, संवली टोहलिया, दीपक देहारी, गांडा ठाकुर, टोमेश नायक, भावेश पात्र, नागेश टोहलिया, गोविन्द पात्र, दुकेश देहारी सहित अधिक संख्या में युवा प्रकोष्ठ के सगाजन उपस्थित रहे |